उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचायत चुनाव..मतपेटियों में बंद हुआ परिणाम, मतगणना 14 जुलाई को होगी

  • बडऩगर के मुकाबले उज्जैन में हुई ज्यादा वोटिंग-उत्साह के साथ ग्रामीणों ने किया मतदान-कल दिनभर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे

उज्जैन। पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत कल आखिरी समय तक उज्जैन और बडऩगर जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो गया। दोनों ही जगह मतदाताओं में शुरुआत से लेकर अंत तक उत्साह दिखाई दिया। गाँव की सरकार चुनने के लिए उज्जैन जनपद में 85.64 तथा बडऩगर जनपद में 84.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद उम्मीदवारों की जीत हार का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया और उसके परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएँगे।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह 7 बजे से ही उज्जैन तथा बडऩगर जनपद के पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए 554 मतदान केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे तक ग्रामीण मतदाताओं ने अपने-अपने गाँवों की सरकार चुनने के लिए उत्साह से मतदान किया जिसके चलते उज्जैन जनपद में 85.64 तथा बडऩगर जनपद में 84.51 प्रतिशत वोट पड़े। उज्जैन विकासखंड में कुल 1 लाख 17 हजार 69 मतदाताओं में से 1 लाख 260 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जबकि बडऩगर विकासखंड में 1 लाख 74 हजार 213 मतदाताओं में से 1 लाख 47 हजार 232 मतदाताओं ने वोट डाले।


इनमें 81 हजार 505 पुरुष और 85 हजार 705 महिलाएँ और 3 मतदाता थर्ड जेंडर के थे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही सभी 554 मतदान केन्द्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो गई थी जो देर रात तक चलती रही। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार इसके बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया और 14 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम एकसाथ घोषित किए जाएँगे। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में पंचायत चुनाव के लिए उज्जैन तथा बडऩगर की 183 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच प्रत्याशियों के साथ जिला पंचायत सदस्यों की 21 में से 7 सीटों को जीतने के लिए 26 उम्मीदवार और जनपद पंचायत सदस्य की 50 सीट के लिए 171 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें उज्जैन के 88 और बडऩगर के 83 उम्मीदवार हैं। पंच और सरपंच के मतों की गणना हो चुकी है और जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों के मतों की गणना होना बाकी है।

5 दिन बाद खाचरौद और घट्टिया में मतदान
पहला चरण निपटने के बाद अब पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले में खाचरौद और घट्टिया जनपद में चुनाव होगा। खाचरौद में 130 ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच सहित जिला पंचायतों की 4 और जनपद सदस्यों की 25 सीटों के लिए 1 जुलाई को मतदान होगा। इसी दिन घट्टिया में 69 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच सहित जिला पंचायत की 2 जनपद सदस्य की 23 सीटों के लिए ग्रामीण मतदाता वोटिंग करेंगे।

Share:

Next Post

गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, सरकारी चैनल पर सिखाया जा रहा कार से चुराने का तरीका

Sun Jun 26 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच 4 महीने से चल रहे युद्ध ने दुनिया के सामने कई तरह की दिक्कतें पैदा कर दी हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या पेट्रोल और डीजल की है. कई देश पेट्रोल और डीजल के संकट से जूझ रहे हैं और वहां इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रीस […]