जीवनशैली विदेश स्‍वास्‍थ्‍य

प्रोस्टेट कैंसर में मरीज की जान बचाने में मददगार बन सकता है रोगकारक जीन: शोध

लंदन। वैज्ञानिकों ने ताजा शोध (Scientists latest research) में पता लगाया है कि प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) में एक कैंसरकारी जीन (carcinogenic genes) महत्वपूर्ण आनुवंशिक रूपांतर को नियंत्रित (control genetic variation) करता है, जिससे मरीज की जान बचाने में मदद मिल सकती है। यह शोध क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (Queen Mary University of London) में बाट्र्स कैंसर इंस्टीट्यूट (बीसीआई), इतालवी इंस्टीट्यूट फॉर जीनोमिक मेडिसिन और मिलान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है।


सेल रिपोर्ट्स में प्रकाशित नतीजों में उल्लेख किया गया है कि किस तरह कैंसरकारी जीन प्रोस्टेट कैंसर में आनुवांशिक रूपांतरों के निर्माण को प्रभावित करता है और इससे रोग के वापस बिगड़ने व मरीज की हालत में सुधार के लिए नई दवाओं का अनुमान लगाया जा सकेगा।

एफओएक्सए1 की जिम्मेदारी
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कैंसरकारी जीन एफओएक्सए1 प्रोस्टेट कैंसर में आनुवांशिक रूपांतरण (ऑल्टरनेटिव स्प्लिसिंग) का प्रमुख नियंत्रणकर्ता है और यह नए स्वरूपों पर लगाम लगाकर मरीजों के बचने के अवसर बढ़ा सकता हैं।

शोध के सह लेखक डॉ. प्रभाकर राजन ने कहा कि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर आम है और यह रोग मौतों का बड़ा कारण है। प्रोस्टेट कैंसर में आनुवंशिक संरचना बहुत परिवर्तनशील होती है, जिससे मरीज का निदान और उपचार बहुत मुश्किल हो जाता है। इस आनुवांशिक भिन्नता के बारे में जानकारी बढ़ने के चलते इलाज में सुधार हो पाएगा।

Share:

Next Post

टाटा ग्रुप दो और कंपनियों का कर सकता है विलय, जानें क्या है प्लान?

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप अब अपनी दो और कम्पनियों का जल्द ही विलय कर सकता है, क्योंकि टाटा ग्रुप का कंपनियों के मर्जर का सिलसिला जारी है. इससे कुछ दिनों पहले टाटा ग्रुप ने टाटा स्टील में 7 सहायक कंपनियों का विलय कर दिया था. अब टाटा समूह की ऑटो कंपनी में भी विलय की […]