• img-fluid

    दस रुपए किलो में भी मंडी में लोग टमाटर खरीदने को तैयार नहीं

  • January 08, 2021

    • मालवा-निमाड़ से सब्जियों की भरपूर आवक ने दाम गिरा दिए

    इन्दौर। मालवा-निमाड़ से टमाटर सहित अन्य सब्जियों की भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम जमीन पर आ गए हैं। आज सुबह चोइथराम मंडी में यह स्थिति रही कि लोग अच्छी क्वालिटी का टमाटर 10 रुपए किलो में भी खरीदने को तैयार नहीं हैं।
    पिछले कई दिनों से मंडी में सब्जियों की तो भरपूर आवक हो रही है, मगर खरीदार गायब हैं, जिसके चलते ऊंचे दामों पर बिकने वाले टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम गिर गए हैं। मंडी के व्यापारी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान ने बताया कि मालवा-निमाड़ से टमाटर की भरपूर आवक होने के कारण व्यापारियों ने महाराष्ट्र से टमाटर बुलाना कम कर दिया है। 800 से 1000 रुपए प्रति कैरेट बिकने वाला टमाटर आज 100 से 200 रुपए कैरेट में बिका। थोक में टमाटर 5 से 8 रुपए रहा तो खेरची में 10 रुपए में भी लोग टमाटर खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसी तरह नए अदरक के दाम भी नीचे आ गए। नया अदरक थोक में 12 से 14 रुपए और पुराना अदरक 15 से 16 रुपए किलो में बिका। इसी तरह बटला 6 से 10 रुपए थोक में रहा। नींबू की स्थिति भी खराब रही। एक नंबर का नींबू 200 कट्टा जो 500 से 600 में बिकता था वह आज गिरकर 200 रुपए पर आ गया।

    Share:

    अमेरिका में फाइजर वैक्सीन से मौत, पत्‍नी ने बताई इसकी वजह

    Fri Jan 8 , 2021
    वॉशिंगटन। एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना वैक्‍सीन आम नागरिकों को देने की तैयारी की जा रही है तो वही इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। मामला अमेरिका का है जहां मियामी (Miami) शहर के डॉक्टर ग्रेगरी माइकल (Gregory Michael) की मौत के पीछे उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन फाइजर (Pfizer) को जिम्मेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved