मालवा-निमाड़ से सब्जियों की भरपूर आवक ने दाम गिरा दिए
इन्दौर। मालवा-निमाड़ से टमाटर सहित अन्य सब्जियों की भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम जमीन पर आ गए हैं। आज सुबह चोइथराम मंडी में यह स्थिति रही कि लोग अच्छी क्वालिटी का टमाटर 10 रुपए किलो में भी खरीदने को तैयार नहीं हैं। पिछले कई दिनों से मंडी में सब्जियों की तो भरपूर आवक हो रही है, मगर खरीदार गायब हैं, जिसके चलते ऊंचे दामों पर बिकने वाले टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम गिर गए हैं। मंडी के व्यापारी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान ने बताया कि मालवा-निमाड़ से टमाटर की भरपूर आवक होने के कारण व्यापारियों ने महाराष्ट्र से टमाटर बुलाना कम कर दिया है। 800 से 1000 रुपए प्रति कैरेट बिकने वाला टमाटर आज 100 से 200 रुपए कैरेट में बिका। थोक में टमाटर 5 से 8 रुपए रहा तो खेरची में 10 रुपए में भी लोग टमाटर खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसी तरह नए अदरक के दाम भी नीचे आ गए। नया अदरक थोक में 12 से 14 रुपए और पुराना अदरक 15 से 16 रुपए किलो में बिका। इसी तरह बटला 6 से 10 रुपए थोक में रहा। नींबू की स्थिति भी खराब रही। एक नंबर का नींबू 200 कट्टा जो 500 से 600 में बिकता था वह आज गिरकर 200 रुपए पर आ गया।
वॉशिंगटन। एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन आम नागरिकों को देने की तैयारी की जा रही है तो वही इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। मामला अमेरिका का है जहां मियामी (Miami) शहर के डॉक्टर ग्रेगरी माइकल (Gregory Michael) की मौत के पीछे उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन फाइजर (Pfizer) को जिम्मेदार […]
इन्दौर। कांग्रेस संगठन में सर्जरी के कयासों के बीच ही पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने जनवरी में ही कई जिलों के अध्यक्षों को बदलकर संकेत दे दिए थे कि अब संगठन के कामों में किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी, वहीं कल उन्होंने इंदौर की महिला कांगे्रस अध्यक्ष जया तिवारी को एक […]
इंदौर ।फलों और सब्जियों की खेती किसानों के लिये लाभप्रद बनती जा रही है। किसानों की आमदनी में बढोतरी के लिये राज्य शासन के प्रयास फलिभूत होते दिखाई दे रहे हैं। किसानों को फलों और सब्जियों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण इंदौर संभाग के बड़वानी जिला मुख्यालय से […]
इंदौर (Indore)। गोयल नगर में कल देर रात एक बदमाश ने दो पुलिस जवानों पर हमला कर दिया, जिसके कारण उन्हें चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 1 बजे की है। गोयल नगर स्थित शुभम अपार्टमेंट के बाहर बदमाश आकाश आकाश उर्फ एली वहां रहने वाले कृष्णकांत मित्तल, योगेश मित्तल से विवाद […]