आचंलिक

जनता त्रस्त.. जिमेदार मस्त… शासन की योजनाओं का पलीता लगा रहे है ग्राम पंचायत सचिव

  • पंचायत के निर्माण कार्य में जमकर की जा रही है लीपापोती
  • नदारद रहते हैं सचिव जिम्मेदार हुई है बेखबर

रीवा। एक और मध्यप्रदेश के तरह सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं हितग्राहियों एवं जनता के लिए संचालित कर रही है लेकिन कुछ जिम्मेदार सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए तुले हुए हैं एक ऐसा ही मामला सामने आया है रीवा जिले के हनुमाना जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जड़कुड का मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत के सचिव नदारद रहते हैं वहीं ज्यादातर मुख्यालय जनपद मुख्यालय में ही रहता है।अगर ग्राम पंचायत के सचिव का मोबाइल लोकेशन देखा जाए तो ज्यादातर दिन जनपद मुख्यालय ही मिलेगा वहीं शासन की अति महत्वपूर्ण योजनाओं का पलीता पूरी तरह से ग्राम पंचायत जड़कुड के सचिव वही जनपद के जिम्मेदार की सांठगांठ के कारण जनपद मुख्यालय में ही यह गुर्दे घूमते रहते हैं।


वही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में पूरी तरह से ध्वस्त करने में जुटे हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन सहित शासन प्रशासन की छवि पूरी तरह से धूमिल कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है कि ग्राम पंचायत के सचिव पर कार्यवाही की मांग भी की गई है।जहां ग्रामीणों के द्वारा भी आरोप लगाया गया है कि पंचायत सचिव के द्वारा घटिया निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।अब यह देखना होगा कि ग्राम पंचायत सचिव पर कोई नोटिस कार्यवाही की जाती है कि यूं ही लापरवाही सचिव करते रहेंगे। आज की जाए तो जिले के जनपद के अंतिम छोर में ग्राम जड़कुड पंचायत होने के कारण एवं पिछड़े क्षेत्र में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता को पूरी तरह से गुमराह एवं परेशान कर रहे हैं पंचायत सचिव जहां पंचायत में ना मिलने के कारण इधर से उधर पूरी तरह से भटक रहे हैं।

Share:

Next Post

13 साल की बच्‍ची ने बना दिया कंगाल, खेल-खेल में 52 लाख रुपये उड़ा डाले

Fri Jun 2 , 2023
अगर आप भी अपने बच्‍चों को फोन पकड़ा देते हैं तो सावधान! ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में बच्‍चों पर कंट्रोल बनाए रखें, वरना वही हाल होगा जो इनका हुआ. चीन में एक लड़की ने ऑनलाइन गेम पर इतने पैसे लुटा दिए कि आप सोच भी नहीं सकते.लड़की ने एक ट्रिक अपनाकर मां का पूरा […]