विदेश

पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग

गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan)। घरेलू मोर्चे पर घिरे पाकिस्तान (Pakistan) को अब पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भी जोरदार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पीओके (POK) के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं।


गुस्साए लोग सड़कों पर उतर कर बिजली, ईंधन, सड़क, भोजन जैसी समस्याओं का समाधान मांग रहे हैं। यह लोग पाकिस्तान की सरकार पर अत्याचार व सौतेले व्यवहार का आरोप भी लगा रहे हैं। ये लोग अत्याचार न थमने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दे रहे हैं।प्रदर्शनकारी अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से भी नाराज हैं। उनका आरोप है कि यह प्रतिनिधि आम लोगों की मदद करने के बजाय लोगों के शोषण में पाकिस्तानी अधिकारियों की मदद करते हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रही अवामी एक्शन कमेटी का कहना है कि चुने हुए प्रतिनिधियों ने गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का उपनिवेश बना दिया है। यहां से पाकिस्तान सभी तरह के संसाधनों का दोहन करता है और बदले में किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती है।

Share:

Next Post

देश में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, इन राज्यों में रंगों संग बरसेंगे बादल

Wed Mar 8 , 2023
नई दिल्ली: देशभर में आर होली का त्योहार मनाया जा रहा है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में मौसम भी होली खेलने के मूड में है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में भी मौसम करवट बदल सकता है और […]