बड़ी खबर

प्रतिबंधित संगठन की सदस्यता जारी रखनेवाला व्यक्ति सजा का भागी होगा – सर्वोच्च न्यायालय


नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने शुक्रवार को फैसले में कहा कि (In the Judgment said that) प्रतिबंधित संगठन (Banned Organization) की सदस्यता जारी रखनेवाला व्यक्ति (Person Continuing Membership) सजा का भागी होगा (Will be Punishable) । न्यायालय ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन की सदस्यता को देश की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ एक गतिविधि माना जाना तय है।


शीर्ष अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 की वैधता की पुष्टि की है। न्यायमूर्ति एम.आर. शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने शीर्ष अदालत के पहले के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रतिबंधित संगठन की सदस्यता तब तक अपराध नहीं है, जब तक कि वह व्यक्ति अपराध में शामिल नहीं होता है।

जस्टिस शाह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी उसकी सदस्यता जारी रखता है तो वह सजा का भागी होगा। न्यायमूर्ति शाह ने पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए यूएपीए की धारा 10 (ए) (आई) को बरकरार रखा, जो एक ऐसे संघ की सदस्यता बनाता है, जिसे गैरकानूनी घोषित किया गया है।

Share:

Next Post

ऑनलाइन गेम्स को लेकर 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नियम

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्ली: 1 अप्रैल से ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) आपके लिए महंगी होने जा रही है. दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप्लीकेशन्स (online gaming applications) पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या टीडीएस अब 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा. इससे पहले इसे 1 जुलाई 2023 से लागू करने का प्रावधान था. इससे पहले ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री (Online […]