नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन आज राहत है. शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी. हालांकि रविवार को इस बढ़त से लोगों को राहत मिली और आज यानी सोमवार को भी दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया.
गौरतलब है कि इसके पहले लगातार 12 दिन देश में ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ती गईं, जिससे लोग काफी परेशान हो गए. कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर को पार कर गया. 12 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 3.64 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि डीजल के दाम 4.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आने के बावजूद घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 90.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर पर है।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। कल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में तेजी की गई। लंदन ब्रेंट क्रूड 63डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.78 और डीजल 84.56 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये लीटर है.
देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. दिल्ली में भी शुक्रवार का पेट्रोल 90 रुपये के पार हो गया है. डीजल की कीमतें भी कई शहरों में रिकॉर्ड पर चल रही हैं. ऐसे में एक बार फिर यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर सरकार टैक्स में कटौती कर रेट पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved