विदेश

इमरान को इस्लामाबद ले जाने के लिए लाहौर एयरपोर्ट पर प्लेन तैयार, पुलिस और समर्थकों में भिड़ंत

लाहौर: लाहौर एयरपोर्ट पर प्लेन इमरान खान को इस्लामाबाद ट्रांसफर करने के लिए तैयार है. तैयारी पूरी कर ली है, तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष को इस्लामाबाद ले जाने के लिए लाहौर एयरपोर्ट पर एक विशेष विमान को स्टैंडबाय पर रखा गया है. निजी टीवी के मुताबिक सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान के लिए एक स्पेशल सेल तैयार की है, इस सेल का इस्तेमाल पहले पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी को रखने के लिए किया जाता था.

अभी तक इमरान खान को लाहौर से गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. जमान पार्क में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची टीम को पीटीआई कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, जिस पर टीम ने अंतिम सूचना तक इमरान खान को गिरफ्तार करने के बजाय गिरफ्तारी वारंट हासिल करने तक ही मामले को सीमित रखा.


दंगे भड़काने और चुनाव टालना मकसद
मीडिया से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ 74 मामले हैं, जिनमें से 30 आपराधिक हैं और किसी के लिए हर दिन अदालतों में पेश होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह की फासीवादी सरकार है. पाकिस्तान स्थापित है, इस सरकार ने पहले पाकिस्तान को डुबाया, पाकिस्तान की राजनीति को डुबाया, देश की अर्थव्यवस्था को डुबाया, पाकिस्तान के संविधान को डुबाने की कोशिश की जा रही है और अब इस तरह की कार्रवाइयों से वे पाकिस्तान में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करना चाहते हैं, जिसका मकसद ये है कि देश में दंगे शुरू हो जाएंगे और चुनाव टाल दिए जाएंगे.

आदेश मिलते ही हिरासत में ले लिया जाएगा: राणा सनाउल्लाह
निजी टीवी जियो न्यूज के अनुसार, राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बारे में कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ का अध्यक्ष गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा है, चोर को पता है कि उसने चोरी की है, अगर उसे गिरफ्तार किया जाता है, तो उसे चार्ज किया जाएगा और वह कोर्ट में जवाब देना होगा. उन्हें 25 फरवरी को हिरासत में लिया जा सकता था, लेकिन अदालत के आदेश पर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा.

Share:

Next Post

Holi 2023: नव विवाहितों को होली पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती, दांपत्य जीवन में आएंगी परेशानियां

Sun Mar 5 , 2023
डेस्क: बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जानें वाला होली का त्योहार धार्मिक नजरिए से बहुत शुभ माना जाता है. होली के रंग खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन की परंपरा है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर पड़ने वाली यह तिथि इस बार 07 मार्च 2023 को पड़ रही है. होली […]