बड़ी खबर

PM Modi ने दिया ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र, M-Yoga ऐप की होगी शुरुआत

नई दिल्ली। भारत (India) की अगुवाई में दुनिया में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) मनाया जा रहा है. कोरोना संकट(Corona Virus) के बीच इस बार भी काफी सावधानियों के साथ ही योग दिवस (Yoga Day) के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस मौके पर देश और दुनिया को संबोधित किया, पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र दिया.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic)  के संकट के बीच योग उम्मीद की किरण बना हुआ है. कोरोना काल में भले ही सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ हो, लेकिन योग दिवस को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना संकट जैसे मुश्किल समय में लोग योग को भूल सकते थे, लेकिन इस दौरान योग के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा है. योग द्वारा लोग संयम और अनुशासन से लोग सीख रहे हैं. कोरोना ने जब दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं था.



प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग भी एक सुरक्षाकवच बना है, डॉक्टर और मरीज़ दोनों के लिए ये लाभदायक हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कहावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि किसी बीमारी को जड़ से खत्म करना जरूरी है, योग उसका रास्ता दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के दौरान भी बच्चों को योग करवाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग सिर्फ शारीरिक शक्ति ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी चुस्त-दुरुस्त करता है.  योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है.

M-Yoga ऐप की होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर M-Yoga ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस मोबाइल ऐप में योग के अलग-अलग आसन और अन्य जानकारियां मिल पाएंगी, जो अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध रहेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली इस योग यात्रा को हमें आगे बढ़ाना है.

Share:

Next Post

लोन लेने वाले का हो गया निधन ,तो जानिए कैसे परिजन लोन का बोझ चुका सकते है

Mon Jun 21 , 2021
    नई दिल्ली।कोरोना (Corona) महामारी के भयावह प्रसार ने देश में लाखों लोगों की जान ले ली है. बहुत से परिवार अपने मुखिया खो चुके हैं. ऐसे लोग अगर अपने साथ कुछ एसेट छोड़कर जाते हैं, तो तमाम तरह की लायबिलिटी (liability) भी. ऐसे में सवाल उठता है कि जिन लोगों का आकस्मिक निधन […]