बड़ी खबर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधान मंत्री मोदी ने किया उद्घाटन


सुल्तानपुर । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सुल्तानपुर (Sultanpur) में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का आज मंगलवार को उद्घाटन किया (Inaugurated) ।


इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री ने सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों का ‘एयर शो’ भी देखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 19 महीने तक कोविड महामारी के बावजूद रिकॉर्ड तीन साल में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया। इतने बड़े प्रोजेक्ट को पीएम मोदी आज जनता को समर्पित कर रहे हैं। छह लेन का यह एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ था। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पूरा हुआ।

Share:

Next Post

INDORE : नाचने से मना किया तो दुल्हन के पिता को कर दिया घायल

Tue Nov 16 , 2021
इंदौर। विवाह समारोह (marriage ceremony)  में परिवार के लोग नाच रहे थे, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और नाचने की जिद करने लगे। दुल्हन के पिता (Father) ने आपत्ति जताई तो आरोपियों (accused) ने नुकीली वस्तु से वार कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बाणगंगा पुलिस (Banganga Police)  से […]