img-fluid

फ्रांस-अमेरिका की यात्रा कर लौटे पीएम मोदी, जानें दौरा भारत के लिए क्यों रहा खास?

  • February 15, 2025

     

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस (France) और अमेरिका (America) की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए. उनकी फ्लाइट शुक्रवार देर रात पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुई. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और अमेरिका में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी.


    पीएम मोदी ने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की. दोनों नेता गले मिले और गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया. उन्होंने भारत और अमेरिका की एकजुटता पर बल दिया. पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध घनिष्ठ होंगे. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वह उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुश हैं और विश्वास जताया कि भारत-अमेरिका समान बंधन, विश्वास और उत्साह के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.

    पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी सेवा करने की अनुमति दी है, और देश के इतिहास में 60 वर्षों के बाद ऐसा हुआ है. पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के उद्घाटन के बाद से यह पीएम मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली यात्रा थी. पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से हैं और उन्हें नए प्रशासन के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया.

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका में कुछ उल्लेखनीय हस्तियों के साथ चर्चा की, जिनमें वहां की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी शामिल हैं. विदेश सचिव ने कहा कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 4 घंटे की व्यापक वार्ता में रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, एनर्जी सिक्योरिटी और क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

    अमेरिका दौरे से पहले, पीएम मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर थे, जहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कॉमर्स, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने विश्व नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ की एक सभा, एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले का दौरा किया. दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा किया, जिसमें भारत साझेदार देशों के संघ का सदस्य है. फ्रांस भी इस संघ का सदस्य है. पीएम मोदी ने मजारगुएस वार सिमेंट्री में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

    Share:

    ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका, संघ प्रमुख भागवत को दी बर्दवान में जनसभा की अनुमति

    Sat Feb 15 , 2025
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार (Mamata government) को सरकार को हाईकोर्ट (High Court) से झटका लगा है जिसने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को बर्दवान (Burdwan) में जनसभा की अनुमित (permission for public meeting) दे दी है. दरअसल बंगाल प्रशासन ने रविवार को बर्दवान में होनी वाली आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved