img-fluid

ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका, संघ प्रमुख भागवत को दी बर्दवान में जनसभा की अनुमति

  • February 15, 2025

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार (Mamata government) को सरकार को हाईकोर्ट (High Court) से झटका लगा है जिसने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को बर्दवान (Burdwan) में जनसभा की अनुमित (permission for public meeting) दे दी है. दरअसल बंगाल प्रशासन ने रविवार को बर्दवान में होनी वाली आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत की जनसभा को अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद संघ ने हाईकोर्ट का रूख किया और कोर्ट ने भागवत को जनसभा करने की अनुमित दे दी.

    हाईकोर्ट ने कहा कि जनसभा के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे परीक्षार्थियों को असुविधा न हो और ध्वनि न्यूनतम स्तर पर रखी जाए, ताकि किसी को परेशानी न हो. जिला प्रशासन ने राज्य में चल रही माध्यमिक परीक्षाओं का हवाला देते हुए उक्त जनसभा में माइक्रोफोन के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.


    हाईकोर्ट ने कही ये बात
    जस्टिस अमृता सिन्हा ने आदेश में कहा कि चूंकि यह रविवार का दिन है और यह कार्यक्रम केवल 1 घंटे 15 मिनट तक चलेगा, इसलिए कलकत्ता हाईकोर्ट को नहीं लगता कि इससे किसी को असुविधा होगी. इसे शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आदेश दिया गया है और ध्वनि को यथासंभव कम रखा जाए.

    बंगाल दौरे पर हैं भागवत
    बता दें कि मोहन भागवत फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के दौरान आरएसएस के विभिन्न राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में संगठन के नेटवर्क का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की. रविवार को बर्दवान में प्रस्तावित बैठक मध्य बंगाल के जिलों पर ध्यान केंद्रित करने की कवायद का एक हिस्सा है.

    भागवत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की, जिसके साथ पिछले साल अगस्त में बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिवार के अनुरोध पर, पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए भागवत ने कोलकाता के निकट राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ देर तक उनसे बातचीत की. भागवत ने उस महिला के साथ हुई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख जताया और माता-पिता के साथ एकजुटता व्यक्त की.

    Share:

    रक्षा क्षेत्र में भारत की एक और बड़ी छलांग, तबाही मचाएंगा F-35 लड़ाकू विमान; जानें खासियतें

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्ली । भारत और अमेरिका(India and America) ने नई 10-वर्षीय रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर(Defence partnership signed) करने तथा प्रमुख हथियारों के सह-उत्पादन(Co-production of major weapons) को जारी रखने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी किया। दोनों नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved