बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस रेप केस का लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश


नई दिल्ली। दरिंदगी की शिकार हाथरस की युवती की मौत पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान ले लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और इस मामले में त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री की पहल की जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।’

दरअसल, दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया था। वहां से उसका शव रात को हाथरस पहुंचा। कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस ने परिजनों पर दबाव डालकर शव का रात में ही अंतिम संस्कार करवा दिया। मामले में यूपी पुलिस पर हीला-हवाली का रवैया अपनाने का आरोप पहले से ही लग रहा था। अब इस घटना से पुलिस के साथ-साथ योगी सरकार की किरकिरी तो हो ही रही है, कहीं न कहीं बीजेपी पर भी दलतिविरोधी होने का आरोप लग रहा है। इससे दबाव में आए योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी और अब खुद पीएम ने योगी से बात की है।

 

Share:

Next Post

धीमी ओवर गति के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Wed Sep 30 , 2020
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में दिल्ली को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल ने बुधवार को […]