img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आएंगे मोदी, PM से पहले राहुल गांधी करेंगे दौरा

May 12, 2025

पटना । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार आ रहे हैं। वह रोहतास में एक चुनावी रैली (Election rally) करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) भी बिहार (Bihar) आ रहे हैं। वह गया में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। मोदी मई के अंत में आएंगे। राहुल गांधी 15 मई को आ सकते हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी बिक्रमगंज में रैली को संबोधित करेंगे। वे आतंकवाद पर दुनिया को संदेश देंगे।

राहुल गांधी 15 मई को आएंगे बिहार
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बिहार दौरे पर आने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा। मई महीने के आखिर में वह रोहतास में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं। उनके 15 मई को बिहार आने की संभावना है। पिछले पांच महीनों में राहुल गांधी का यह चौथा बिहार दौरा होगा। इस बार वह गया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के कई बड़े नेता भी उनके साथ बिहार आ सकते हैं।


अभी तारीख तय नहीं
बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे। वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक रैली को संबोधित करेंगे। जायसवाल ने बताया कि शाहाबाद इलाके में होने वाली रैली के लिए बिक्रमगंज को चुना गया है। प्रधानमंत्री मोदी इसी मंच से देशवासियों को संबोधित करेंगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 25 से 30 मई के बीच कभी भी हो सकता है। इसकी तारीख अगले 4-5 दिनों में बता दी जाएगी।

शक्ति और नेतृत्व का प्रदर्शन
उन्होंने यह भी कहा कि यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं होगी। यह देश की शक्ति और नेतृत्व का प्रदर्शन भी होगी। दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने सीमा पार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया है। इसी तरह पीएम मोदी बिक्रमगंज की धरती से एक बार फिर जनता के बीच से हुंकार भरेंगे। उनकी आवाज पूरी दुनिया तक पहुंचेगी।

बिहार की राजनीतिक माहौल गर्म
बता दें कि बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के दौरे से राज्य में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। दोनों नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इन दौरों का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Share:

  • New claim of Pak army officer who exposed his secret on Pulwama, said- We defeated India 6-0…

    Mon May 12 , 2025
    New Delhi. Air Vice Marshal Aurangzeb of Pakistan Air Force, who had exposed the conspiracy of his own country Pakistan on Pulwama attack, has now come up with another sensational claim. During a joint press conference in Pakistan, Aurangzeb claimed that “Our Air Force has got a 6-0 victory against India.” However, questions are being […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved