भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Mandsor में राजस्थान से लाई गई थी जहरीली शराब

  • मरने वालों की संख्या 7 पहुंची, 7 गंभीर

भोपाल। मंदसौर (Mandsor) में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है। शराब का राजस्थान कनेक्शन (Rajasthan Connection) भी सामने आया है। जिन तीन गांवों में शराब पीने से लोगों की मौतें हुई हैं, वहां किराना दुकान वालों ने जिस व्यक्ति से शराब खरीदी थी, वह राजस्थान से अवैध रूप से लेकर आया था। मुख्य आरोपी अभी फरार है। शराबकांड की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के नेतृत्व में गठित SIT अभी मंदसौर में जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी बुधवार को ही मंदसौर पहुंच गई। SIT ने उन गांवों का दौरा किया जहां लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों से पूछताछ में भी तथ्य सामने आया है कि गांव में किराना दुकानों पर शराब बिकती थी। मुख्य आरोपी मंदसौर (Mandsor) जिले की सीमा पार राजस्थान (Rajasthan) से अवैध रूप से शराब लाकर किराना दुकान वालों को देता था। SIT जल्द ही शासन को मंदसौर शराबकांड की रिपोर्ट सौंपेगी।

Share:

Next Post

81 हजार का आयुष्मान इलाज, टॉप 10 बने शहर के आठ हास्पिटल

Thu Jul 29 , 2021
अभी तक 93 हजार मरीजों का इलाज…सरकार ने 1 अरब 86 करोड़ रूपए जारी भी कर दिए इंदौर। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज करने के लिए इंदौर में शासकीय व निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से शहर के आठ अस्पताल 81 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों का इलाज […]