इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में ड्रग्स रैकेट चलाने वाले चारों भाइयों को पकड़ चुकी पुलिस

इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia Area) से लापता (Missing) जिस प्रॉपर्टी ब्रोकर (Property Broke) को महेश्वर पुलिस (Maheshwar Police) ने ड्रग्स (Drugs) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है, वह पहले भी अपने तीन भाइयों के साथ ऑनलाइन सेक्स रैकेट (Online Sex Racket) चलने के मामले में गिरफ्तार (Arrested) हो चुका है, जबकि उनमें दो भाई पहले से ड्रग्स ( Drugs) के मामले में जेल में बंद हैं।



कुछ दिन पहले नीतू जैन (Neetu Jain) ने लसूडिय़ा थाने (Lasudia Police Station) में शिकायत की थी कि पति हेमंत जैन लापता हो गया है। उसे स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग उठाकर ले गए थे। बाद में पता चला कि उसे महेश्वर पुलिस ( Police) ड्रग्स (Drugs) के मामले में गिरफ्तार (Arrested) कर ले गई थी। इस मामले को लेकर उसकी पत्नी ने डीआईजी से उसे झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह चार भाई हैं, सागर उर्फ सैंडो और कपिल जैन ड्रग्स (Drugs) वाली आंटी की गैंग के सदस्य हैं और फिलहाल ड्रग्स (Drugs) के मामले में जेल में हैं, जबकि हेमंत को महेश्वर पुलिस (Police) ने ड्रग्स (Drugs) के मामले में पकड़ा है। एक भाई धर्मेद्र अभी कहां है पता नहीं चला है। पुलिस (Police) ने बताया कि एक साल पहले साइबर सेल ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट (Online Sex Racket) के मामले में एक-एक कर चारों भाइयों को गिरफ्तार किया था। दो के पकड़े जाने पर दूसरे दोनों भाई इस रैकेट (Racket) को चला रहे थे। इसके अलावा कपिल और सागर को सेक्स रैकेट (Racket)  के मामले में खजराना पुलिस ने भी पकड़ा था। दोनों अभी विजयनगर के केस में जेल में हैं, जबकि इन दोनों को कुछ समय पहले नारकोटिक्स (Drugs) ने भी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। बताते हैं कि ये चारों भाई सेक्स रैकेट और ड्रग्स के कई तस्करों से जुड़े हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो भाइयों के कुछ थाना प्रभारियों से भी संपर्क हैं। ये जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां दो टीआई रहते थे। इनकी मदद से ही आरोपियों ने लसूडिय़ा और विजयनगर में अपना नेटवर्क खड़ा किया था।

Share:

Next Post

MP Weather Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 2 संभागों में भारी बारिश; रेड अलर्ट जारी

Sat Jul 24 , 2021
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो तेज बारिश का यह सिलसिला शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने खासतौर से मध्य प्रदेश […]