img-fluid

पुलिस को मिल गया राजा रघुवंशी की हत्या वाला औजार

June 17, 2025

इंदौर। मेघालय हनीमून (Meghalaya Honeymoon) मनाने गए कपल राजा रघुवंशी Raja Raghuvanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) केस  में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) को वह हथियार भी मिल गया है जिससे राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया है कि राजा रघुवंशी ने आसानी से हार नहीं मानी थी। उन्होंने आरोपियों से लड़ने और खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि उनपर पीछे से वार कर दिया गया। रिपोर्ट की मानें तो विशाल चौहान ने सबसे पहले राजा पर वार किया था।


एक रिपोर्ट के मुताबिक राजा खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आरोपियों ने उनपर कई बार धारदार हथियार से वार किया। यह कुल्हाड़े जैसा हथियार था जिसे आरोपियों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से खरीदा था। बता दें कि 23 मई को राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय से ही गायब हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाईं से बरामद किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सोनम सही सलामत है और वह गाजीपुर पहुंच गई है। इंदौर की रहने वाली सोनम को गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया।

सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ राजा की हत्या की साजिश रची। राज ने यह काम अपने तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को सौंपा था। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि राजा और सोनम चेरापुंजी में ट्रेकिंग कर रहे हैं। बताया गया कि यह हत्या से कुछ घंटे पहले का ही वीडियो है। होम स्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों चेरापुंजी में ट्रेकिंग करने पहुंचे थे। यह वीडियो किसी टूरिस्ट ने बनाया था।

रिपोर्ट के मुताबिक राजा की हत्या करने वाले तीन आरोपी यहीं से उनके साथ हो लिए थे। एक गाइड ने उनकी मदद की पेशकश की थी। इसके लिए उसने तीन हजार रुपये मांगे थे। हालांकि सोनम और राजा ने गाइड की मदद लेने से इनकार कर दिया था। अब राजा के परिवार की मांग है कि सोनम रघुवंशी के माता-पिता का भी नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए। उन्हें शक है कि इस हत्या में सोनम के माता-पिता का भी हाथ था। या तो उन्हें इसकी पूरी जानकारी थी।

पहले कहा जा रहा था कि राज कुशवाहा ने तीनों आरोपियों को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी। बाद में पता चला कि आरोपी पैसे के लिए राजा की हत्या को नहीं तैयार हुए थे बल्कि उन्होंने राज कुशावाहा के साथ दोस्ती के चलते हत्या को अंजाम दिया। सोनम के भाई गोविंद ने ही पुलिस को सोनम के बारे में जानकारी दी थी। राजा रघुवंशी की तेरहवीं के मौके पर गोविंद उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर हमपर भी शक है तो जांच होनी चाहिए।

Share:

  • स्वच्छता, पवित्रता, प्रसन्नता, स्वतंत्रता और असंगता, यही सच्चे साधु के पंचतत्व हैं: मोरारी बापू

    Tue Jun 17 , 2025
    अहमदाबाद (गुजरात). लगाजरडा (Lajajarda) में श्रीमती नर्मदाबा (Mrs. Narmadaba) के भंडारे (Storehouses) में विमान दुर्घटना (Plane crash) के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के साथ मोरारी बापू ने संतों-महंतों की उपस्थिति में व्यक्त किए भाव। दिनांक 13 जून की संध्या को तलगाजरडा में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक मोरारी बापू की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदाबा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved