विदेश

पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव पर जोर देने के लिए इस्राइल पहुंचे पोम्पियो


येरूशलम । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अरब-इस्राइल शांति संबंधी ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को इस्राइल पहुंचे। पोम्पियो ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से येरूशलम में उनके कार्यालय में मुलाकात की। उम्मीद की जा रही थी कि दोनों नेता इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हाल ही में घोषित ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों के ईरान और चीन पर भी चर्चा करने की उम्मीद है।

इस समझौते को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति की एक प्रमुख उपलब्धि माना जा रहा है। इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका, इस्राइल और यूएई ने पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए समझौते की घोषणा की थी। पोम्पियो अपनी इस यात्रा के दौरान सरकार में नेतन्याहू के साथी और अन्य मंत्रियों से भी मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री इस्राइल के बाद सूडान, यूएई और बहरीन की भी यात्रा करेंगे। पोम्पियो के आगमन से पहले इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार सुबह गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

Share:

Next Post

रूस में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत करेगा युद्धाभ्यास, 180 सैनिक और अधिकारी होंगे शामिल

Tue Aug 25 , 2020
नई दिल्ली । पाकिस्तान की सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) और चीन की सीमा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। इसके बावजूद भारत अगले महीने चीन और पाकिस्तान के साथ रूस में एक संयुक्त युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा। दक्षिण रूस के अस्त्रखान क्षेत्र में 15 से 26 […]