हेग। नीदरलैंड्स के हेग शहर में एक रिहायशी इमारत में हुए तेज धमाके में पांच लोगों की मौत की खबर है। इमारत के मलबे में भी लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। धमाका शनिवार सुबह करीब छह बजे हुआ। धमाके के बाद इमारत में आग लग गई। जांच एजेंसियों ने बताया कि धमाके और आग की चपेट में आकर पांच अपार्टमेंट्स प्रभावित हुए हैं। पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से जानकारी देने की अपील की है।
धमाके के बाद एक कार तेजी से वहां से गुजरी थी। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इस कार का धमाके के साथ कोई संबंध हो सकता है। हेग के मेयर ने बताया कि मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है और हालात को देखते हुए उनके जीवित बचने की कम ही उम्मीद है। राहत और बचाव कार्य दल के लोग खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। आग लगने के बाद इमारत काफी कमजोर हो गई है और उसके ढहने की आशंका है, जिसके चलते इमारत में मौजूद अन्य 40 अपार्टमेंट्स को भी खाली करा लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved