img-fluid

FASTag से भुगतान का दायरा बढ़ाने की तैयारी… पार्किंग-पेट्रोल पंप पर भी कर सकेंगे पेमेंट

June 27, 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) फास्टैग (FASTag) भुगतान का दायरा बढ़ाने (Expand scope payments) पर विचार कर रहा है। मंत्रालय की योजना है कि इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने, पेट्रोल पंप, पार्किंग और बीमा भुगतान के लिए भी हो। इससे फास्टैग का इस्तेमाल और बढ़ेगा और लोगों को सुविधा होगी।

बताया जा रहा है कि मंत्रालय इस योजना को लागू करने के तरीकों पर काम कर रहा है। इस संबंध में हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तहत काम करने वाली भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (आईएचएमसीएल) ने फिनटेक कंपनियों के साथ एक बैठक की। इसमें फास्टैग प्रणाली के नए इस्तेमाल के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद मंत्रालय ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि फास्टैग को आगे कैसे प्रसारित किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा का ध्यान कैसे रखा जाए और शिकायतों को कैसे दूर किया जाए। बैठक में प्रमुख फिनटेक कंपनियों से सुझाव भी लिए गए।


सरकार का मकसद
मंत्रालय के अनुसार इस पहल के जरिए सरकार का मकसद है कि फास्टैग के जरिए एक ऐसा डिजिटल नेटवर्क तैयार किया जाए, जहां वाहन मालिकों को एक ही मंच पर यात्रा और परिवहन से जुड़ी सभी सुविधाएं कैशलेस, तेज और सुरक्षित तरीके से मिल सके। इन सेवाओं में नई तकनीक से टोल भुगतान, पार्किंग-चार्जिंग शुल्क और पेट्रोल पंप तथा बीमा भुगतान शामिल हैं।

बिना रुके टोल भुगतान पर जोर
इसके साथ ही मंत्रालय मल्टी-लेन निर्बाध टोल भुगतान को बढ़ावा देना चाहता है। यह ऐसी तकनीक है, जिसमें टोल बूथ पर गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं होती। फास्टैग और गाड़ी के नंबर को कैमरे खुद पढ़ लेते हैं और टोल अपने आप कट जाता है। केंद्रीय सड़क सचिव वी. उमाशंकर का कहना है कि सरकार का लक्ष्य टोल संग्रह को पूरी तरह कैशलेस करना है। ये न सिर्फ सुविधाजनक होगा, बल्कि लोगों का समय बचाएगा और धोखाधड़ी-मुक्त एवं त्रुटि-रहित होगा. फिनटेक कंपनियां इसमें नई तकनीक लाएंगी और सरकार इसे लागू करने में मदद करेगी।

लोगों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में कहा कि फास्टैग में सिर्फ टोल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सफर को आसान बनाने के लिए बहुत बड़ी संभावना है। उन्होंने बताया कि फिनटेक कंपनियों और दूसरे लोगों के साथ मिलकर मंत्रालय फास्टैग को एक मजबूत मंच बनाना चाहते हैं, जिससे लोगों को बेहतरीन सुविधा मिले, परिवहन सेवाएं बेहतर हों।

11 करोड़ फास्टैग जारी
वर्तमान में देशभर में 1,728 टोल प्लाज़ा पर फास्टैग का इस्तेमाल हो रहा है और कुल टोल भुगतान का 98.5% हिस्सा इससे किया जा रहा है। अब तक 11 करोड़ से ज्यादा फास्टैग कार्ड जारी किए जा चुके हैं। देश में 38 से अधिक बैंकों द्वारा फास्टैग जारी किए जाते हैं।

Share:

  • Russia-Ukraine War : पुतिन आर्मी का यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जा

    Fri Jun 27 , 2025
    मॉस्‍को। रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के डोनेट्स्क क्षेत्र (Donetsk region) में स्थित शेवचेंको गांव पर कब्जा (Shevchenko village) कर लिया है। यह इलाका यूक्रेन के लिथियम भंडार के पास स्थित है और रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है। तीन साल की जंग में रूस की यह बढ़त बड़ी कामयाबी बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved