नई दिल्ली (Newdelhi)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) बुधवार यानी 25 जनवरी को 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार, संबोधन का प्रसारण शाम सात बजे से ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी में प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद संबोधन के अंग्रेजी संस्करण का प्रसारण होगा।
दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा। आकाशवाणी रात 9.30 बजे से अपने क्षेत्रीय नेटवर्क पर क्षेत्रीय भाषा के संस्करणों का प्रसारण करेगा।
नई दिल्ली (New Delhi) । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023-24) पेश करेंगी। चूंकि 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने हैं ऐसे में यह मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। ऐसे में उम्मीद की जा […]
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में मदरसों को मिलने वाले फंड पर बयानबाजी होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे मदरसों के लिए गहलोत सरकार का दीपावली बोनस (Diwali Bonus) करार दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक मदरसों में बेसिक चीजों में सुधार के लिए सरकार ने 15-25 लाख रुपए देने का प्रावधान किया है। अमित मालवीय […]
भावनपुर: मेरठ जिले भावनपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रथम दृष्टया पुलिस सुसाइड मानकर चल रही है. गांव के बाहर खेत में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. आरोप है कि गैंगरेप के आरोपियों ने तीन दिन पहले ही पीड़ित पक्ष को मुकदमा वापस लेने […]
डेस्क: साइबर अपराधों और अपराधियों से निपटने को अब पुलिस ने इधर-उधर महीनों भटकने के बजाए सीधे ‘Google’ (गूगल) से ही हाथ मिला लिया है. अमूमन साइबर अपराधों के मामले में किसी भी राज्य की पुलिस तकनीकी रूप से इसी पायदान पर साइबर अपराधियों से पिछड़ जाती थी. पुलिस की इसी कमजोरी का फायदा अब […]