बड़ी खबर

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली । राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर (On Uttarakhand Foundation Day) राज्य के लोगों (People of the State) को शुभकामनाएं देते हुए (Congratulating) राज्य की लगातार प्रगति (Steady Progress of the State) और विकास की कामना की (Wish for Development) ।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड दिवस पर ‘देव भूमि’ के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए विकास के अनेक प्रतिमान स्थापित किए हैं। मेरी कामना है कि उत्तराखंड संस्कृति और पर्यावरण का संतुलन बनाते हुए विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में उत्तराखंड के लोगों की भूमिका को याद करते हुए उत्तराखंड के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई। यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा हुआ राज्य है। इस राज्य के लोग, कई क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। आने वाले वर्षों में भी उत्तराखंड प्रगति करता रहे।

Share:

Next Post

सस्ता नहीं होगा 5G प्लान, 15-20% तक टैरिफ बढ़ा सकती हैं मोबाइल कंपनियां

Wed Nov 9 , 2022
डेस्क: अगर आपको लगता है कि 4जी के रेट में ही 5जी (5G service) प्लान मिल जाएगा और आप सेकंडों में पूरी मूवी डाउनलोड कर लेंगे, तो ऐसा नहीं है. अपने मोबाइल में 5जी नेटवर्क चलाने के लिए आपको 4जी की तुलना में अधिक जेब ढीली करनी होगी. तब जाकर आपको 5जी का आनंद मिलेगा […]