विदेश

राष्‍ट्रपति चुनाव : बिडेन ने अमेरिकी जनता से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्टपति पद (Presidential election) के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Biden) ने एक बार फिर से दोहराया कि सभी मतपत्रों की गणना होनी चाहिए और उन्होंने अमेरिकी जनता (American public) से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

श्री बिडन ने कहा, “अमेरिका में वोट करना एक पवित्र काम की तरह है। इसके तहत देश के मतदाता अपनी राय बताते हैं। इसलिए हर एक मतपत्रों की गिनती आवश्यक है और वर्तमान में यही हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं और सीनेटर कमला हैरिस को पूरा भरोसा है कि मतगणना पूरी होनी पर हमें विजेता घोषित किया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और चुनाव की पूरी प्रक्रिया को संपन्न होने दें”

फॉक्स न्यूज के अनुसार श्री बिडेन के पास वर्तमान में 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। वह अपने पूर्ण बहुमत से महज छह कदम दूर हैं।

Share:

Next Post

फ्रांस में कोरोना का कहर: रिकॉर्ड 58,000 संक्रमित सामने आए

Fri Nov 6 , 2020
पेरिस । फ्रांस (France) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के रिकॉर्ड 58,000 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है। इससे एक दिन पहले 40,500 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोम सॉलोमन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,046 नए […]