उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रधानमंत्री जनता के साथ-सांसद

नागदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने आप भी मेहनत करो और आत्मनिभ्रर बनो। अगर कोई परेशानी आए तो सरकार साथ है। यह बात प्रकाश नगर राणी सती मंदिर के सामने शुरू किए गए नमो सेवा केंद्र के शुभारंभ पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कही। सांसद ने कहा हमें मिल-जुलकर समूहों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे समूह के माध्यम से पापड़, बड़ी बनाकर इसकी ब्रिकी भी शुरू करें। दूध संघ की स्थापना करोंं, बैंक की स्थापना करों, तन-मन-धन से मेहनत करोंं। पैसों की चिंता मत करों, हम आपके साथ है। जरुरत पड़े तो बड़े हॉल लो, वहां केंद्र संचालित करों।


पूर्व विधायक बोले- इंदौर रेडिमेट कपड़ों का हब
पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने कहा इंदौर रेडिमेट कपड़ों का हब बन चुका है। क्षेत्र की महिलाएं भी प्रशिक्षण लें, निश्चित रुप से वे रोजगार की तरफ बढ़ेेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, बबीता रघुवंशी, लता खेतान, शशिकांत मावर, निर्मल मावर, कमल मावर, पुष्पेंद्र सोलंकी, अनिल सोनी, हरिओम कुमावत, जितेंद्र सेंगर, अकील खान आदि मौजूद रहे। संचालन सांसद प्रतिनिध प्रकाश जैन ने किया।

Share:

Next Post

अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा व शेगांव में स्टाप नहीं

Tue Mar 1 , 2022
नागदा और उज्जैन के मराठी परिवारों को हजारों रुपए देकर बस से करना पड़ती है यात्रा नागदा। ट्रेन नंबर 12719 व 12720 अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा व शेगांव (महाराष्ट्र) में स्टॉपेज नहीं है, जिससे शेगांव की यात्रा करने वाले नागदा, उज्जैन के मराठी परिवारों का सफर महंगा हो जाता है। इस ट्रेन के नागदा व […]