देश

Surat में पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का विरोध, बजरंग दल ने फाड़े बैनर, लगाई आग

सूरत। गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में एक रेस्टोरेंट पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल (Pakistani Food Festival) का आयोजन कर रहा था। इसके लिए प्रचार भी किया जा रहा था। इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए थे। बैनर देखकर बजरंग दल (Bajrang Dal) ने कार्यक्रम का विरोध किया और रेस्टोरेंट के बाहर बवाल हुआ।

सूरत के रिंग रोड पर टेस्ट ऑफ इंडिया (test of india) नाम के रेस्टोरेंट ने पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बैनर भी लगाए गए थे. लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक यहां पहुंचे और पाकिस्तान को लेकर अपना विरोध जाताया। पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने सारे बैनर उतार कर फाड़ दिए। बैनर को न सिर्फ फाड़ा गया, बल्कि कार्यकर्ताओं ने उनमें आग भी लगा दी।


12 से 22 दिसंबर के बीच होना था फ़ेस्टिवल
दरअसल, पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का आयोजन 12 से 22 दिसंबर के बीच किया गया था, जिसमें पाकिस्तानी खाने का ज़ायका लोगों चखाया जाना था। बजरंग दल के कार्यकर्ता देवी प्रसाद दुबे का कहना है कि फूड फेस्टिवल करना है, तो भारतीय फूड फेस्टिवल किया जाए, अलग-अलग राज्यों और संस्कृति के फूड फेस्टिवल किए जाएं. पाकिस्तान फूड फेस्टिवल ही क्यों?

देवी प्रसाद दुबे का कहना है कि हनुमान जी ने जैसे लंका जलाई थी, वैसे ये भी जलेगा और इसके बाद सभी बैनर को जला दिया गया। बजरंग दल ने रेस्टोरेंट के मालिक को चेतावनी भी दी कि वह दोबारा ऐसी हरकत न करें।

Share:

Next Post

सर्दियों में Sinus Infection की इन 3 लक्षणों से होगी पहचान, जानिए बचाव के उपाय

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। अगर खांसी-जुकाम (cough and cold) की समस्या सिरदर्द, फेशियल प्रेशर और नाक बंद (Headache, facial pressure and nasal congestion) के साथ कुछ हफ्तों तक निरंतर बने रहे तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ये साइनस इंफेक्शन (Sinus Infection) के लक्षण हो सकते हैं। खांसी-जुकाम और एलर्जी के अलावा, सर्दियों की ठंडी […]