देश राजनीति

जनता के जीवन को संकट में डाल रही है राजस्थान सरकार: रामलाल शर्मा

जयपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर राजस्थान सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए कठोर कदम नहीं उठाकर जनता के जीवन को संकट में डाल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना की स्थिति बिगड़ने के बाद कठोर कदम उठाने के लिए अग्रसर हो रही है और कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 11 जिलों में धारा 144 लगाई है, ये बहुत पहले ही कर देना चाहिए था।

शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले से कहती आ रही है कि कोरोना की इस लड़ाई में सरकार को जो भी कदम उठाने हैं, उठाने चाहिए। लेकिन सरकार बेपरवाह होकर आपसी लड़ाई लड़ने में व्यस्त है और जनता के जीवन को संकट में डालने का काम कर रही है।

विधायक शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान प्रदेश में जिस तरीके के हालात बन चुके हैं, निजी चिकित्सालय के लोग भी राजस्थान सरकार की एडवाइजरी मानने को तैयार नहीं है और निजी अस्पतालों में कोरोना के नाम पर लूट की जा रही है। निजी अस्पताल 90 हजार प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना मरीजों से वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए। आज आम आदमी को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के रूप में आईसीयू व वेन्टिलेटर से महरूम होना पड़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएल में कुछ प्लेयर्स को अनफिट देखकर हैरान हुआ : विरेन रसकिन्हा

Mon Sep 21 , 2020
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान विरेन रसकिन्हा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों को अनफिट देखकर वह हैरान हो गए हैं। रसकिन्हा ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस की आलोचना करने के साथ ही यह भी कहा कि वह यह सोच भी नहीं सकते हैं कि खिलाड़ी […]