बड़ी खबर

पंजाब में अब 20 फरवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने तारीख में किया बदलाव

नई दिल्ली । केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने सोमवार को पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) के लिये मतदान की तारीख में बदलाव (Voting date change) कर दिया है। राज्य में अब 14 के बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा।


केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविदास जयंती के कारण मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पहले राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना तय था। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा समेत कई दलों और धार्मिक संगठनों ने आयोग से मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। आयोग ने इसको ध्यान में रखते हुए 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को मतदान की तारीख तय की है। उनका तर्क था कि 16 फरवरी को रविदास जयंती की वजह से राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी जाते हैं। इस कारण वह मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों की इस मांग को ध्यान में रखकर आयोग ने मतदान की तारीख का फैसला किया है।

इस क्रम में आयोग ने नामांकन की तारीखों में भी बदलाव किया है। 25 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि एक फरवरी और मत पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख चार फरवरी तय की गई है और मतदान 20 फरवरी को संपन्न किया जायेगा।

Share:

Next Post

शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक के घर चोरों का धावा, नकदी सहित सोने और चांदी के जेवरात चोरी

Mon Jan 17 , 2022
मंदिर सहित मकान और दुकानों में भी हुई वारदातें, एक भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस भोपाल। राजधानी में ठंड के प्रकोप के बीच बदमाशों का भी प्रकोप बढ़ गया है। बदमाश मकान, दुकान और मंदिरों को निशाना बनाकर चार वारदातों को अंजाम दिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं में […]