भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक के घर चोरों का धावा, नकदी सहित सोने और चांदी के जेवरात चोरी

  • मंदिर सहित मकान और दुकानों में भी हुई वारदातें, एक
  • भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

भोपाल। राजधानी में ठंड के प्रकोप के बीच बदमाशों का भी प्रकोप बढ़ गया है। बदमाश मकान, दुकान और मंदिरों को निशाना बनाकर चार वारदातों को अंजाम दिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। हालांकि किसी भी वारदात में पुलिस को न तो चोरों का पता चला है और न ही मसरूका बरामद हुआ है। मिसरोद पुलिस के अनुसार 63 वर्षीय अशोक सारस्वत शिक्षा विभाग से अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे मिसरोद थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित हरिपुर कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। वे 9 जनवरी को मकान में ताला बंद कर बाहरचले गए थे। रविवार 16 जनवरी को वे भोपाल लौटे तो मकान का मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। अंदर आलमारीमें रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 20 हजार रुपए नकदी चोरी हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।


परिवार के अन्य सदस्यों के भोपाल आने पर चोरी गए सामान की वास्तविक कीमत का पता चलेगा। टीटी नगर पुलिस के अनुसार मद्रासी कॉलोनी पंचशील नगर में स्थित एक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर बदमाश दानपेटी ही चुरा ले गए है। दानपेटी को कुछ दूरी पर तोड़कर फेंक दी और नकदी चुरा ले गए। वहीं शाहपुरा मल्टी में अपने घर में किराने की छोटी सी दुकान चलाने वाली जानकी साहू के यहां भी बदमाशों ने चोरी की है। बदमाश दुकान का ताला तोड़कर मीठा तेल के पाउच, गुटखा, चावल-दाल और किराना का अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। इसी तरह कोलार थाना क्षेत्र स्थित आम्रवैली कॉलोनी में रहने वाले सचिन मिश्रा मकान में ताला लगाकर बाहर चले गए थे। बदमाश उनके मकान का ताला तोड़कर 14 हजार रुपए नकदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए हैं।

Share:

Next Post

नौकरी न मिलने से तनाव में आई इंजीनियर युवती ने फांसी लगाई

Mon Jan 17 , 2022
माली पिता ने पेट काटकर कराई थी बेटी को पढ़ाई, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली इंजीनियर युवती ने नौकरी नहीं मिलने से तनाव में आकर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि उसके परिजनों ने बताया कि लड़की लगातार दो सालों […]