फिरोजपुर। घूमते-फिरते अचानक किसी को भी हार्ट अटैक (Heart attack) आ जाने की घटनाओं ने भारतीयों के अंदर एक डर बैठा दिया है। दो दिन पहले अभिनेत्री शेफाली जारीवाला (Actress Shefali Jariwala.) की कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) से हुई मौत के बाद पूरा देश स्तब्ध था, अब ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) से सामने आया है। यहां पर एक क्रिकेट मैच (Cricket match) के दौरान एक बल्लेबाज को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (Harjeet Singh) के रूप में हुई है। वह कारपेंटर का काम करते था और एक बेटे का पिता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
49 रनों पर खेल रहा था
फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में हरजीत सिंह सुबह क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी कर रहा था। मैच के दौरान 49 रनों पर खेल रहे हरजीत ने एक छक्का लगाया और फिर वह अचानक ही पिच पर बैठ गया और फिर औंधे मुंह पिच पर ही गिर गया। साथी खिलाड़ियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वो बेसुध हो चुका था। खिलाड़ियों ने तुरंत उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी। हरजीत को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
दोस्त सदमे में, बोले, बहुत फिट था
इस घटना ने शहर और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ा दी है। हरजीत सिंह अपनी सक्रिय जीवनशैली और क्रिकेट के प्रति जुनून के लिए जाने जाते थे। हरजीत सिंह के दोस्तों ने बताया कि वह बहुत स्वस्थ था और क्रिकेट का शौक रखता था। इस मैच के दौरान जब बल्लेबाजी करते हुए उसका इस तरह से दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved