देश राजनीति

पंजाब के सीएम से उलझने की बजाय केंद्र सरकार से बातचीत करें मुख्यमंत्री : अभय चौटाला

चंडीगढ़। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा व पंजाब मुख्यमंत्री के बीच रहे फोन कॉल विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नसीहत दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री से उलझने की बजाय तुरंत केंद्र सरकार से बातचीत करते हुए किसानों की मांगों को मनवा कर समस्या का हल निकलवाना चाहिए। अभय ने किसानों पर दर्ज किए मुकद्दमों को तुरंत खारिज करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस किसानों का हितैषी होने का ढोल पीट रही है वो भी भाजपा के साथ बराबर की दोषी है क्योंकि इन कानूनों की शुरूआत कांग्रेस ने ही की थी। कांग्रेस और भाजपा सरकार एक सोची समझी रणनीति के तहत किसानों को खत्म करना चाहती है। किसान आंदोलन को कभी खालिस्तानी और कभी षड्य़ंत्रकारी कह कर भाजपा सरकार किसानों का अपमान कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान कि इस आंदोलन में हरियाणा का किसान शामिल नहीं है पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह प्रदेश के किसानों का अपमान है।

इनेलो नेता ने किसान संगठनों द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के सशर्त प्रस्ताव को ठुकराने का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांग मानने की बजाय अपनी शर्तों को लगाना बिल्कुल गलत है। किसानों का यह संदेह भी जायज है कि केंद्र सरकार किसानों को बुराड़ी बुला कर उन्हें उस मैदान में बंद कर सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एलवीबी के ग्राहकों के लिए सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध: डीबीएस

Tue Dec 1 , 2020
डीबीएस ने कहा, ब्याज दरों में फिलहाल नहीं होगा कोई परिवर्तन नई दिल्‍ली। डीबीएस बैंक इंडिया ने कहा कि लक्ष्‍मी विलास बैंक (एलवीबी) के ग्राहक सभी तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं। डीबीएस ने कहा कि सेविंग्स एवं फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर में फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं […]