बड़ी खबर

Punjab: केजरीवाल के ‘ऑटो संवाद’ का असर, CM चन्नी ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए किया बड़ा ऐलान

लुधियाना: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स (Auto Rickshaw Drivers) को बड़ी राहत दी है. सीएम चन्नी (CM Channi) ने ऐलान किया है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स के सभी पेंडिंग चालान माफ कर दिए जाएंगे और राज्य सरकार ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को नया रजिस्ट्रेशन नंबर (New Registration Number) जारी करेगी. गौरतलब है कि सीएम चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ‘ऑटो संवाद प्रोग्राम’ के कुछ घंटे पहले ही ये ऐलान किया. सीएम चन्नी का प्रोग्राम पहले से तय नहीं था.

सीएम चन्नी ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को किया संबोधित
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के साथ ऑटो रिक्शा मालिकों के बीच एक लकड़ी की बेंच पर बैठ गए और उनसे बातचीत की. मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने बेबाक अंदाज में चाय के गिलास में ‘माठी’ डुबोकर उनकी तरफ से दी गई चाय का लुत्फ उठाया. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. ऑटो रिक्शा चालकों की भारी भीड़ के कारण मुख्यमंत्री चन्नी ने स्टूल पर खड़े होकर सभा को संबोधित किया.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स के सभी पेंडिंग चालान माफ
सीएम चन्नी ने में कहा कि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने खुद एक ऑटो-रिक्शा चलाया था. ऑटो रिक्शा चालकों का दिल जीतने के लिए उन्होंने घोषणा की कि उनका उत्पीड़न रोकने के लिए उन्हें जल्द ही नए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री चन्नी ने ये भी घोषणा की कि लंबित सभी चालानों को माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स से कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करें और ईमानदारी से काम करें.

केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘ऑटो संवाद प्रोग्राम’ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जिन चुनावी वादों का ऐलान करता हूं वो तुरंत वही लागू कर देते हैं.

Share:

Next Post

Oppo जल्‍द लेकर आ रही ये दमदार फोन, लॉन्‍च से पहले लीक हो गए ये फीचर्स

Tue Nov 23 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपनी नई Oppo Reno 7 सीरीज़ चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। सीरीज़ का एक मॉडल Oppo Reno 7 SE अब ऑनलाइन लीक हो गया है। ओप्पो रेनो 7 एसई के फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यह मॉडल JD.com वेबसाइट पर रेंडर्स के साथ लिस्ट है, जिससे […]