टोक्यो। जापान में क्वाड समिट (Quad Summit in Japan) के दौरान रूस और चीन के विमानों (Russia and China planes) ने जापान सागर (Sea of Japan) व पूर्वी चीन सागर (East China Sea) के ऊपर संयुक्त रूप से उड़ान भरी। दोनों देशों के इस ज्वाइंट ऑपरेशन पर जापान ने कड़ी आपत्ति जताई है. ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब टोक्यो क्वाड समूह की बैठक के लिए नेताओं की मेजबानी कर रहा था. इस मामले को लेकर टोक्यो ने राजनयिक संपर्कों के माध्यम से रूस और चीन दोनों को अपनी गंभीर चिंताओं के बारे में बताया है. जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने यह जानकारी दी।
रॉयटर्स के अनुसार, जापान ने इस घटना को बीजिंग और मॉस्को दोनों के द्वारा एक संभावित उकसावे के तौर पर बताया. जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के नव निर्वाचित नेता, एंथनी अल्बनीज टोक्यो में बैठक कर रहे थे. जापान के रक्षा मंत्री किशी ने कहा कि, हमारा मानना है कि क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान की गई यह कार्रवाई पहले की तुलना में और ज्यादा उत्तेजक है. क्योंकि नवंबर के बाद से यह चौथी ऐसी घटना है।
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) को आए हुए तीन साल के करीब होने को है लेकिन इसका कहर अब तक खत्म नहीं हुआ है। जैसे ही इसका प्रकोप थोड़ा कम होने लगता है, यह नए सिरे से उत्पाद मचाना शुरू करने लगता है। अभी भी देश में रोजाना 2000 के करीब नए कोरोना के मामले (New […]
वॉशिंगटन। Asia में चीन की बढ़ती दादागिरी को मात देने के लिए अमेरिका अब सटीक मार करने वाली मिसाइलों का जाल बिछाने जा रहा है। इसके लिए अमेरिकी सेना अगले छह साल में 27.4 बिलियन डॉलर (27.4 billion dollars) की राशि खर्च कर इंडो पैसिफिक थिएटर कमांड (Indo-Pacific Theater command )को स्थापित करेगा। पैसिफिक डिटरेंस […]
वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही सियासी बयानबाजी बढ़ रही है। राजनीतिक दलों के नेता सार्वजनिक रैलियों में हिस्सा ले रह हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट […]
वॉशिंगटन। हाल ही में इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit in Bali, Indonesia) के बाद भारत को जी-20 समूह के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से पूरी दुनिया में मोदी की एक बार फिर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने भी अगले वर्ष भारत में होने वाले जी-20 […]