देश मध्‍यप्रदेश

पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी कुमारी अरेस्‍ट, पूजा के दौरान जुगल किशोर मंदिर में किया था हंगामा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पन्ना (panna)राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी (Jiteshwari Devi) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. उन पर भगवान जुगल किशोर मंदिर (Jugal Kishore Mandir) में हंगामा (Ruckus) करने और शासकीय कार्य मे व्यवधान (obstacle) डालने के आरोप लगा है. पुलिस द्वारा पन्ना महारानी को इस प्रकार घसीटने और बाहर उठाकर फेंकने जाने पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.


मध्य प्रदेश के पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने और शासकीय कार्य मे व्यवधान डालने के आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि महारानी जीतेश्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्ठमी की आरती के दौरान पूजा पद्धति को अपने अनुसार कराए जाने का प्रयास किया था.

मंदिर में मौजूद पुजारियों और मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. हंगामे के बीच आरती चलती रही और जीतेश्वरी देवी चवंर डुलाती रहीं. इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के प्रयास किया और वो जमीन पर गिर गईं जिससे हंगामा मच गया. हंगामा होते देख मौके पर मौजूद पन्ना पुलिस ने उन्हें मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकाला और मंदिर के परिसर से उठाकर बाहर कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पन्ना के इतिहास में ये अब तक की सबसे निंदनीय घटना मानी जा रही है. इस मामले में पुलिस भी फूंक- फूंक कर कदम रख रही है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि गुरुवार को पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने एवं आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जीतेश्वरी देवी को धारा 295 ए ओर 353 आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस द्वारा पन्ना महारानी को इस प्रकार घसीटने और बाहर उठाकर फेंकने जाने पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटनाक्रम को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा. पुलिस द्वारा जीतेश्वरी देवी को मंदिर से बाहर करने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस उन्हें घसीटते हुए बाहर कर रही है.

महारानी ने 65 हजार करोड़ के डिफेंस वेलफेयर फंड के गवन के आरोप लगाए गए

गिरफ्तारी के बाद पन्ना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई और उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल जाते जाते पन्ना महारानी ने 65 हजार करोड़ के डिफेंस वेलफेयर फंड के गवन के आरोप लगाए गए. उधर जीतेश्वरी देवी के वकील एमएल अवस्थी ने बताया कि कोर्ट में वो फिर बेल के लिए प्रयास करेंगे. उम्मीद है कि महारानी जीतेश्वरी देवी को जमानत मिल जाएगी.

Share:

Next Post

AAP ने MP और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी की उम्‍मीदवारों की पहली सूची

Sat Sep 9 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट (candidate list) जारी कर दी है. AAP ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 10-10 कैंडिडेट्स के नामों का […]