खेल

KL Rahul के टीम में रहने पर फिर उठे सवाल, पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘इतने मौके किसे मिले?’

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. लेकिन इस जीत के बाद भी देश के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद खुश नहीं हैं. कर्नाटक के ही रहने वाले वेंकटेश ने अपने ही राज्य के एक खिलाड़ी के टीम में रहने पर सवाल खड़े किए हैं. वेंकटेश ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के टीम में रहने पर सवाल खड़े किए हैं.

राहुल ने इस मैच में फिर निराश किया. राहुल ने पहली पारी में महज 20 रन बनाए. राहुल लगातार फेल हो रहे हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में निरंतरता दिखाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं और इसी कारण उनके टीम में रहने पर आलोचना की जा रही है. अब प्रसाद ने भी राहुल को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि उनका प्रदर्शन काफी निम्न दर्जे का रहा है.


इतने मौके किसी को नहीं मिले
प्रसाद ने केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर ट्विटर पर अपनी बात रखी है और कहा है कि राहुल को काफी सारे मौके मिल चुके हैं. मैं केएल राहुल और उनकी प्रतिभा का काफी सम्मान करता हूं,लेकिन दुर्भाग्य से उनका प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा है. 46 टेस्ट मैचों के बाद 34 का औसत और वो भी आठ साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बिताने के बाद. मुझे याद नहीं है कि किसी और को इतने मौके मिले थे क्या.

Share:

Next Post

चाय पीने घर से बाहर निकली 90 साल की वृद्धा हो गयी थी लापता, फेसबुक ने बेटे से मिलाया

Sat Feb 11 , 2023
हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गुड़ाप में कुछ दिन पहले चाय पीने के लिए घर से बाहर निकली 90 साल की वृद्धा लापता हो गई थी. घर के लोग परेशान थे. काफी तलाश के बाद भी वृद्धा नहीं मिली थी. अंत में बेटों ने आस छोड़ दी थी, लेकिन फेसबुक ने अंततः बिछड़े […]