मनोरंजन

तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस जीतने और ‘नागिन’ शो मिलने पर उठे थे सवाल, एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी


मुंबई: टीवी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खिताब अपने नाम किया. तो वहीं इसी के साथ ही खुलासा हुआ था कि इस बार नागिन सीजन 6 (Naagin 6) की मेन लीड रोल तेजस्वी ही होंगी.

तेजस्वी सपोर्टर्स इस बात से बेहद खुश थे कि तेजस्वी की झोली में एक साथ दो-दो खुशियां आ गिरी हैं. करण कुंद्रा (Karan Kundra) भी इस बात से बेहद खुश दिखाई दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा होने लगी कि रिएलिटी शो वाले बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बायस्ट रहे. तेजस्वी को सब कुछ दे दिया गया. कहा गया कि तेजस्वी ‘फिक्स विनर’ हैं. ये तक कहा जाने लगा कि तेजस्वी शो नागिन कर रही थीं इसलिए उन्हें शो भी जिता दिया गया.

अब एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, ‘फिक्स विनर’ के आरोप पर क्या बोलीं?
इन खबरों के बीच अब प्रोड्यूसर एकता कपूर सामने आई हैं और मामले में चुप्पी तोड़ी है. एकता कपूर ने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके पास इतनी पावर नहीं है कि वह चैनल को कहें कि उनके हिसाब से किसी लड़की को जिता दें, क्योंकि वो नागिन शो करने वाली हैं.


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं, सबको अब तेजस्वी शो नागिन में नजर आएंगी. मैं चाहती थी कि इस बार कोई ऐसी हो जो हॉट भी दिखे लेकिन इनोसेंट भी लगे.’ ट्रोल्स पर रिएक्शन देते हुए एकता कपूर ने कहा- ‘मैंने तेजस्वी को शो पर देखा. मैंने उस वक्त तेजस्वी के मैनेजर से बात की. उसी वक्त मैंने तेजस्वी को साइन कर लिया. शो से पहले मैंने उन्हें देखा था. मैं बिग बॉस ज्यादा देखती नहीं हूं लेकिन मेरे बहुत सारे दोस्त देखते हैं. मैं तेजस्वी को बहुत पसंद करती हूं.’

ऐसे पसंद आई थीं तेजस्वी प्रकाश, ‘नागिन 6’ के लिए लगीं एक दम परफेक्ट
उन्होंने आगे कहा-‘ इंस्टाग्राम पर उस वक्त ढेरों बिग बॉस की क्लिप्स घूमती रहती थीं और उन्हें देखा ही जाता रहा. तो मुझे उस वक्त तेजस्वी काफी अट्रैक्टिव लगीं. उनकी आंखों में कुछ तो है जो उन्होंने मुझे तेजस्वी को कास्ट करने पर मजबूर कर दिया. सच कहूं तो मैं तेजस्वी से कभी नहीं मिली, सिवा इस शो के. उस वक्त मैंने तेजस्वी को कहानी का नेरेशन दिया.

उसके बाद मुझे अंदाजा हो गया था कि वह शो जीतना चाहती है क्योंकि मेरी पैनी नजर ये भांप चुकी थी. मैं जानती थी कि वो जीतेगी. कुछ लक भी था जिसने उसका साथ दे दिया. इससे ज्यादा मैंने कुछ नहीं किया. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इतनी पावर है कि मैं चैनल को कहूं कि अरे इस लड़की को जिता दो, और वो उसे जिता दें. मुझे तेजस्वी बहुत प्रिटी लगीं. जनता ने तेजस्वी को प्यार दिया क्योंकि वह लोगों से कनेक्ट कर पाईं. बेचारी को लगातार खुद को डिफेंड करते रहना पड़ा.’

Share:

Next Post

महिलाओं को यह तय करने का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती हैं : प्रियंका गांधी

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को हिजाब के पक्ष में प्रदर्शन कर रही लड़कियों के समर्थन में कहा कि यह महिलाओं का अधिकार है (Women have the Right) कि वे तय करें (To decide) कि वे क्या पहनना चाहती […]