भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिव राज को घेरने चलेगा गद्दी छोड़ो अभियान

भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरने के लिए पूरा जोर लगाने का काम कर रही है। उप चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी बीजेपी को संभलने का कोई मौका नहीं देना चाहती है और यही कारण है कि कांग्रेस हर दिन रणनीति के जरिए बीजेपी सरकार पर हमलावर है। एमपी कांग्रेस ने अब शिवराज सरकार को घेरने के लिए पूरे प्रदेश में गद्दी छोड़ो अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ब्लाक स्तर तक प्रदेश सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो अभियान चलाएगी।
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों की संख्या संवैधानिक व्यवस्था से कहीं ज्यादा है। शिवराज मंत्रिमंडल में कुल 34 मंत्री बनाए गए हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है की विधानसभा में सदस्यों की संख्या के मुताबिक 15 फ़ीसदी से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते। ऐसे में शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल चेहरों की संख्या विधायकों की कुल संख्या के अनुपात में ज्यादा है और इस कारण से प्रदेश में असंवैधानिक हालात बन गए हैं। सरकार की मनमानी को लेकर अब कांग्रेस जनता के बीच पहुंचकर अभियान चलाने का काम करेगी। वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
दरअसल, प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और ऐसे में कांग्रेस हर वह दांव खेल रही है। जो उपचुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने वाला हो और यही कारण है कि अब प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में जुट गई है। हालांकि, मंत्रिमंडल में मंत्रियों के सदस्य संख्या का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भी भेजा है। लेकिन अब कांग्रेस आम लोगों के बीच पहुंच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद में जुट गई है।

Share:

Next Post

फिर वार्ता नाकाम, भारत ने चीन से कहा- किसी भी घटना के लिए तैयार रहें

Sun Aug 9 , 2020
नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की छठवें दौर की वार्ता उम्मीद के मुताबिक फिर नाकाम हुई है। भारत की तरफ से वार्ता कर रहे कमांडर ने साफ कहा कि डेप्सांग से चीन को अपने सैनिक वापस बुलाने होंगे, वरना “किसी भी घटना के लिए तैयार रहें”। पूर्वी लद्दाख में […]