इंदौर। गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के नवसृजन अभियान की शुरुआत 3 जून को राहुल गांधी करेंगे। इस मौके पर मध्यप्रदेश के लिए नियुक्त किए गए सभी 50 पर्यवेक्षक भी भोपाल आएंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस में बदलाव के दौर की शुरुआत भी हो जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गुजरात में आयोजित किए गए अधिवेशन में संगठन को नए तरीके से तैयार करने के लिए जो प्रस्ताव मंजूर किया गया था, उस प्रस्ताव के प्रावधानों के अनुसार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को तैयार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि आगामी 3 जून को भोपाल में राहुल गांधी की उपस्थिति में संगठन के सृजन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। यह अभियान मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करेगा।
इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 3 जून को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रात: 11 से 12 बजे तक राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा। पूर्वाह्न 12 से 12.30 बजे तक सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद होगा। इस सत्र में सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं नवसृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक होगी। यह बैठक संगठन के पुनर्गठन और प्रभावी नेतृत्व नियुक्ति पर केंद्रित होगी। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा के लिए रखा गया है। दोपहर 2.30 से 4 बजे तक एआईसीसी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का अधिवेशन रवींद्र भवन सभागार में होगा। इस अभिवेशन में संगठन सृजन अभियान की रूपरेखा और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved