बड़ी खबर राजनीति

रोजगार के मुद्दे पर राहुल का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- सुने जन के मन की बात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी तो जन के मन की भी आवाज सुनें।

रोजगार के मसले पर केंद्र को घेरते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों को रोज़गार नहीं मिलने के पीछे सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुनो जन के मन की बात’। ट्वीट में उन्होंने हैशटैग मोदी रोजगार दो (#modi_rojgar_do) भी लिखा।


वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी, बहुत हुई मन की बात, अब तो सुनिए युवाओं की आवाज। कब देंगे 2 करोड़ रोजगार?’ (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कर्नाटक करेगा Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 की मेजबानी

Mon Feb 22 , 2021
नई दिल्ली। इस वर्ष के आखिर में होने वाले दूसरे खेलो इंडिया (Khelo India) यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की मेजबानी कर्नाटक राज्य को सौंपी गई है। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरण रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गेम्स का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के […]