img-fluid

लखनऊ में ड्राइवर की सूझबूझ से टला रेल हादसा, हमसफर एक्सप्रेस से टकराई लोहे की ग्रिल

June 23, 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhaur Railway Station) के पास लोहे की एक होर्डिंग (Iron Hoarding) हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) ट्रेन टकरा गई। यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत रेलवे पुलिस की दी। फिर उसे ट्रैक से हटाया गया और आगे के लिए गाड़ी ने प्रस्थान किया। बता दें कि यूपी में यह 8वीं बार है जब ऐसी कोशिश की गई है।


जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) लखनऊ में दिलकुशा और मल्हौर के बीच रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर लगाई गई लोहे की ग्रिल से टकरा गई। यह दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही थी। घटना रविवार सुबह करीबन 3 बजे की है। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर लोहे की ग्रिल को देख लिया और ट्रेन की स्पीड कम कर दी। जिससे ट्रेन पटरी से उतरने से बच गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे पुलिस ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और इस साजिश की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना के बारे में पता लगाने के लिए आसपास लगे CCTV खंगाल रही है।

Share:

  • ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र पर फिर हुआ हमला, IAEA ने कहा- 'भारी नुकसान की आशंका'

    Mon Jun 23 , 2025
    डेस्क। ईरान (Iran) के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र (Underground Nuclear Power Plant) पर फिर हमला हुआ है। एपी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन के हवाले से यह खबर दी है। यह खबर ऐसे समय पर आई है जब संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (United Nations Nuclear Watchdog) के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved