इंदौर। शादी के चंद दिनों के भीतर अपने पति राजा रघुवंशी (Her husband Raja Raghuvanshi) की हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi.) खुद को बचाने के लिए हर पैंतरा आजमा (Trying every trick save herself) रही है। पति की हत्या को लूटेरों की करतूत दिखाने की कोशिश के बाद अब उसकी ‘नई चाल’ याददाश्त खो जाने की है। वह कई सवालों के जवाब में कह देती है, ‘मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है।’
सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi.) यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि पति की हत्या के आघात से उसकी याददाश्त खो गई है, जिसे अंग्रेजी में trauma induced amnesia कहा जाता है। सोमवार को यूपी के गाजीपुर में हिरासत में लिए जाने के बाद यूपी पुलिस ने सोनम से कुछ सवाल-जवाब किए थे। उधर, शिलॉन्ग और इंदौर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
पता चला है कि सोनम राजा की हत्या के बाद ट्रेन से इंदौर गई थी। वहां उसने प्रेमी राज के साथ भी मुलाकात की। इसके बाद वह फिर मध्य प्रदेश से निकलकर यूपी के गाजीपुर पहुंच गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका पूरा प्लान क्या था। फिलहाल यह बताया जा रहा है कि वह यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसका अपहरण हुआ था।
गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में सोनम 15 घंटे रुकी जिसमें से करीब सात घंटे वह सोती रही और डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों के सवालों को टालती रही। वह बार-बार कहती थी, ‘मुझे कुछ याद नहीं है।’
हालांकि सोनम के फोन रिकॉर्ड्स और राज के साथ मैसेज के जरिए हुई बातचीत उसकी ओर से किए जा रहे मेमोरी लॉस और अपहरण के दावों का खंडन करते हैं। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारियों का मानना है कि उसका असामान्य व्यवहार, सवालों पर चुप्पी और कुछ याद ना होने की बात कहना खुद को बचाने के तरीके हैं। अक्सर अपराधी शुरुआती पूछताछ के समय पुलिस को बरगलाने के लिए इस तरह की कोशिशें करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved