जयपुर । राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Rajasthan Agriculture Minister Dr. Kirodi Lal Meena) ने ललित मोदी की पारिवारिक कंपनी के गोदाम पर छापा मार कर (Raided the warehouse of Lalit Modi’s family Company) नकली पेस्टिसाइड जब्त किया (Confiscated Fake Pesticides) । मंत्री मीणा ने आरोप लगाया कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर नकली और अमानक स्तर के कीटनाशकों का भंडारण और बिक्री हो रही थी, जिससे किसानों की लाखों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं।
छापेमारी के दौरान जयपुर के महादेव नगर और चौमूं इलाके में स्थित इंडोफिल इंडस्ट्री लिमिटेड का गोदाम सील किया गया। मंत्री ने दावा किया कि यह कंपनी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के परिवार से जुड़ी है। कंपनी में रुचिर मोदी, चारू मोदी और पारुल मोदी बतौर डायरेक्टर दर्ज हैं।
“किसानों ने सफेद मक्खी से बचाव के लिए इस कंपनी का पेस्टिसाइड 10,000 रुपये प्रति किलो तक खरीदा। इसके बावजूद कपास की फसल बर्बाद हो गई। यह गंभीर मामला है,” — कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा
राज्य सरकार की टीम ने इंडोफिल समेत 6 कंपनियों की जांच की जिनमें श्रीराम कृषि रसायन लिमिटेड, उदित ओवरसीज लिमिटेड और अन्य शामिल थीं। जांच में सामने आया कि: कई गोदाम बिना अनुमति के चल रहे थे। उत्पाद नकली थे या गुणवत्ता मानकों से नीचे। फर्जी लेबलिंग कर प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम पर पेस्टिसाइड बेचे जा रहे थे।
डॉ. मीणा ने कहा कि पेस्टिसाइड रूल्स 1968 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही शुरू की जा रही है। नकली उत्पादों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई गई है और कई गोदामों को सील कर दिया गया है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। कृषि मंत्री पिछले 15 दिनों से नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी बड़े स्तर पर छापे मारे गए हैं। इस मुहिम से जहां किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं व्यापारिक संगठनों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved