श्रीगंगानगर । राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Rajasthan Agriculture Minister Dr. Kirodi Lal Meena) ने कहा कि नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ (Against those selling Fake Fertilizers and Seeds) सख्त कार्रवाई जारी रहेगी (Strict Action will Continue) । बीकानेर सहित कई जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से प्रदेशभर में नकली बीज व पेस्टीसाइड बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अब तक 11 अफसर भी निलंबित हो चुके हैं।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार सुबह सूरतगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में खाद-बीज के एक बड़े गोदाम पर औचक छापा मार कर करीब 32 हजार कट्टे डीएपी (डाइ-अमोनियम फॉस्फेट) व अन्य उर्वरक बरामद किए, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह गोदाम इफ्को बाजार के नाम से संचालित है। मंत्री ने इस स्टॉक को संदिग्ध बताते हुए कालाबाजारी की आशंका जाहिर की।
मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में उर्वरक का गोदाम में दबा रहना गंभीर मामला है। यह वही खाद है जो किसानों को पहले ही वितरित की जानी थी, लेकिन उसे जानबूझकर स्टॉक में रखा गया। इससे किसानों को समय पर खाद नहीं मिल सका और बिचौलियों को लाभ पहुंचाने की साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। छापेमारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर, गोदाम के रिकॉर्ड जब्त किए गए। कृषि विभाग की टीमें वहीं रुककर दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं। मंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड मिलान से साफ होगा कि ये खाद आखिर किसानों तक क्यों नहीं पहुंचाई गई।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक इस जब्त उर्वरक की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस उर्वरक को कालाबाजारी कर महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। गोदाम में पहले भी स्टॉक हेराफेरी व अनियमित भंडारण की शिकायतें मिल चुकी हैं। मंत्री की इस कार्रवाई के बाद सूरतगढ़ रीको क्षेत्र के खाद-बीज कारोबारियों में खलबली मच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved