img-fluid

Rajasthan: इमारत से टकराने के बाद बेकाबू कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला डॉक्टर

June 08, 2025

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur district) के भुसावर (Bhusavar) में शनिवार को एक सरकारी डॉक्टर (Government doctor) की कार इमारत से टकरा कर धू-धू कर जलने लगी। डॉक्टर ने कार से निकलने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी का सेंटर लॉक लग जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय लोगों ने भी डॉक्टर को निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें बाहर निकाल पाने में नाकामयाब रहे। आखिरकार डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई।


मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के विनोद मीना (40) के रूप में हुई है, जो पिछले पांच साल से भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरल फिजिशियन के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनका डेढ़ साल का बेटा है। उनकी पत्नी बांसवाड़ा जिले में शिक्षिका हैं।

भुसावर एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मीना शनिवार शाम को वियर कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर से जा टकराई। इसी बीच कार का सेंटर लॉक लग गया। इससे कार के दरवाजे को खोलना मुश्किल हो गया।

एसएचओ ने बताया कि जैसे ही वाहन से धुआं उठने लगा डॉक्टर विनोद मीना ने उसे पीछे करने का प्रयास किया, लेकिन कार पीछे की दीवार से टकरा गई, जिससे आग लग गई। भुसावर एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि आसपास खड़े लोगों द्वारा उसे बचाने के प्रयास के बावजूद मीना की जलकर मौत हो गई, क्योंकि आग तेजी से भड़क उठी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस ने आग बुझाई।

Share:

  • US : इमिग्रेशन रेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले-दंगाइयों को कुचल देंगे...

    Sun Jun 8 , 2025
    लॉस एंजेल्स. अमेरिका (America) का दूसरा सबसे बड़ा शहर लॉस एंजेल्स (los angeles) अराजकता की आग में सुलग रहा है. यहां दो दिन से इमिग्रेशन रेड (immigration raid) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन (protesting) किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और संघीय एजेंटों के बीच झड़पें हो रही हैं. शनिवार को तनाव और ज्यादा गहरा गया, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved