आचंलिक

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली

  • रैली के माध्यम से दिया घरों पर तिरंगा फहराने का संदेश

गाडरवारा। बीते रविवार को नगर में अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं के संयुक्त सहयोग से नगर में हर घर तिरंगा अभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरंगा रैली का आयोजन भव्य रूप से किया गया। सुबह पलोटन गंज से एसडीएम सृष्टि देशमुख गौडा, एसडीओपी अजीत पटैल एवं थाना प्रभारी राजपाल बघेल की उपस्थिति में डीजे के साथ शुरू हुई तिरंगा रैली नगर के प्रमुख मार्गों शासकीय अस्पताल रोड, राठी तिराहा,पुराने बस स्टैंड, पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक, शिवालय चौक, शक्ति चौक, महावीर भवन, नगरपालिका कार्यालय से होकर गुजरती हुई स्थानीय तहसील कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में दुपहिया वाहनों पर हेलमेट व तिरंगा लगाए पुलिस कर्मी एवं हाथों में तिरंगा पकडे नागरिक देशभक्ति के नारे लगाकर हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दे रहे थे।


रैली के समापन अवसर पर तहसील कार्यालय में वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सृष्टि देशमुख गौडा ने रैली के आयोजन में सहयोग हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। उल्लेखनीय है कि तिरंगा रैली के आयोजन से नगर का माहौल देशभक्ति मय हो गया। तिरंगा रैली में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, नवनिर्वाचित पार्षद गण, नपा सीएमओ जयश्री चौहान व नपा कर्मी, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे व स्वास्थ्य कर्मी, कालेज प्राचार्य ए के जैन ,प्राध्यापक व छात्र छात्राएँ बीआरसी गिरीश पटैल एवं शिक्षक गण, वन विभाग , पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रानू शिवहरे व कर्मचारी, पुलिस कर्मियों, पत्रकारगणो , आमजनों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share:

Next Post

भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव में श्रद्धा का सैलाब

Mon Aug 8 , 2022
21 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा कटनी। गुरूनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर रोजाना विविध, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व दीनबंधु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने जानकारी […]