मध्‍यप्रदेश

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रणबीर और आलिया, जानिए दोनो की नेटवर्थ

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia and Ranbir) इंडस्ट्री के सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे सितारों में गिने जाते हैं। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों की नेट वर्थ में फिर एक बार बदलाव देखने को मिला है और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नेट वर्थ 800 करोड़ रुपये हो गई है।

‘गंगूबाई’ के बाद बढ़ा दी थी फीस
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कई पॉपुलर ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं। आलिया भट्ट की नेट वर्थ साल 2021 के मुताबिक 517 करोड़ रुपये है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद आलिया की नेटवर्थ में उछाल आया था और जानकारी के मुताबिक इसके बाद से आलिया भट्ट ने अपनी फीस बढ़ा दी है और एक फिल्म के लिए वह 15 से 18 करोड़ रुपये के बीच चार्ज कर रही हैं।

आलिया भट्ट हैं करोड़ों की मालकिन
जहां तक एंडोर्समेंट शूट्स की बात है तो आलिया प्रतिदिन के हिसाब से 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं। आलिया भट्ट के पास बांद्रा में 32 करोड़ का आलीशान बंगला है। Eternal Sunshine Productions के नाम से साल 2020 में उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउश शुरू किया था जिसके दफ्तर में सिर्फ इंटीरियर की कॉस्ट 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा आलिया भट्ट के पास लंदन में एक घर है और वह 2 करोड़ रुपये की एख लैंड रोवर और 1.76 करोड़ की एक BMW कार की मालकिन हैं।



एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फीस
बात करें रणबीर कपूर की तो लेट ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बेटे भी कुछ कम नहीं हैं। Duff and Phelps के मुताबिक रणबीर कपूर की नेट वर्थ 203 करोड़ रुपये है। वह अपनी एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। रणबीर कपूर का करियर उतार चढ़ावों से भरा रहा है लेकिन ‘संजू’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद उनके करियर को रफ्तार मिली। रणबीर एक ब्रांड शूट के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते है।

रणबीर कपूर के पास 35 करोड़ का बंगला
रणबीर कपूर के पास मुंबई के पाली हिल में वास्तु अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। गाड़ियों की बात करें तो रणबीर कपूर के पास एक वॉग, एक मर्सडीज और एक ऑडी कार है। इस सभी गाड़ियों की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं रणबीर कपूर ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग वेबसाइट सावन में भी निवेश कर रखा है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर भी सबकी नजरें बनी हुई हैं जिसकी लागत ही 500 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

Share:

Next Post

गुटखा कारोबारी के घर छापेमारी, इतना मिला कैश कि मंगानी पड़ गईं मशीनें

Sat Apr 16 , 2022
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के सुमेरपुर कस्बे में गुटखा कारोबारी के ठिकाने पर एसजीएसटी (SGST) टीम को छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये मिले हैं, जिन्हें गिनने के लिए स्टेट बैंक (State Bank) से कई मशीनें मंगाई गई हैं. यह छापेमारी पिछले 14 घंटे से जारी है. घर पर छिपाकर रखी […]