मुंबई। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Raveena Tandon’s daughter Rasha Thadani) इस वक्त खबरों का हिस्सा हैं। बता दें कि फिल्म आजाद के साथ उन्होने अपना शानदार डेब्यू कर लिया है। जैसे ही उनका पहला गाना सामने आया उनको लेकर बातें हो रही हैं और तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
राशा इन दिनों अपनी फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. राशा पैपराजी के सामने जमकर पोज करती भी दिख रही हैं. कैमरा पर वो भले ही बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने माना कि पैप कल्चर को समझने में उन्हें काफी वक्त लगा है. राशा का कहना है कि ये एक ऐसा दबाव है जिसकी वजह से वो अब हमेशा काजल और लिप ग्लॉस लगाकर ही बाहर निकलती हैं.
View this post on Instagram
राशा ने कहा “मैं अपने हेयर वॉश के लिए सैलून गई थी, और पैपराजी ने मुझे मेरी मां समझ लिया क्योंकि हमारी कार का नंबर एक ही था. हालांकि, बाहर मैं ही निकली! पैप्से टकराना मेरी लाइफ का एक नियमित हिस्सा बन गया है. मैं हमेशा तैयार रहती हूं. मैं काजल और लिप ग्लॉस के बिना घर से बाहर नहीं निकलती. अगर मैं मेकअप नहीं कर रही हूं, तो मैं अपना सनग्लास जरूर लगाती हूं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved