टेक्‍नोलॉजी

50 MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Realme का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

नई दिल्ली । टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने नए बजट फोन Realme 10 को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme 10 का 5G वर्जन चीन में लॉन्च हुआ है। Realme 10 5G के साथ 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर भी है। इसमें तीन रियर कैमरे भी हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।


Realme 10 5G की कीमत
Realme 10 5G की शुरुआती कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 14,700 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,000 रुपे है। Realme 10 5G की बिक्री चीन में शुरू हो गई है, हालांकि भारत में इसके आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Realme 10 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 10 5G में एंड्रॉयड 12 के साथ realme UI 3.0 है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ NTS कलर गेमट का भी सपोर्ट है। Realme 10 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर है और साथ में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

Realme 10 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें एक पोट्रेट लेंस भी है। कैमरे के साथ पैनोरमा, HDR, पोट्रेट, सुपर मैक्रो, AI ब्यूटी मोड मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 10 5G की बैटरी
Realme 10 5G में UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi IEEE802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, ग्लोनास और Beidou, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।

Share:

Next Post

Pakistan: पुलिस मुठभेड़ में 50 लाख के इनामी आतंकी TTP सरगना की मौत

Sat Nov 12 , 2022
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP)) के एक 50 लाख रुपये के इनामी कमांडर (50 lakh prize commander) को मार गिराया. ये आतंकी कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने में शामिल था. जिसके कारण पाकिस्तान में उसके ऊपर 50 लाख […]