नई दिल्ली: गोल्ड प्राइस (gold price) ने नया रिकॉर्ड (new record) बना लिया है. करीब डेढ़ महीने में ही सोने की कीमत का नया लाइफ टाइम हाई (life time high) बन गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने के दाम 59,000 रुपये के पार चले गए हैं और गोल्ड के दाम रिकॉर्ड हाई (record high) पर पहुंच गए हैं. मौजूदा समय में सोने के दाम में करीब 1000 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.
इससे पहले गोल्ड में 2 फरवरी को लाइफ टाइम हाई देखने को मिला था. उस समय सोने के दाम 58,847 रुपये पर पहुंच गए थे. उसके बाद सोने के दाम मार्च के शुरुआती दिनों में 55 हजार के आसपास आ गए थे, लेकिन अमेरिकी बैंकिंग क्राइस और उसके बाद यूरोपीयन सेंट्रल बैंक की ओर ब्याज दरों में इजाफा करने से गोल्ड को सपोर्ट कर दिया. जिसकी वजह से सोने के दाम में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं.
सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं और पहली बार 59 हजार के लेवल को पार कर गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर करीब 1100 रुपये की तेजी के साथ 59,096 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र में सोना 59,110 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. बीते तीन दिनों से सोने के दाम 58 हजार के पार कारोबार कर रहे थे. उम्मीद की जा रही थी कि सोने के दाम जल्द 59 हजार के पार जाएगा. वैसे आज सोना 58,269 रुपये पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले सोने के दाम 58,006 रुपये पर बंद हो गया था.
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार 1,461 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 67,992 रुपये पर कारोबार कर रही है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 68,096 रुपये पर पहुंच गई थी. वैसे आज चांदी 67,140 रुपये पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 66,531 रुपये पर बंद हुई थी. अब चांदी के दाम जल्द ही 70 हजार पर पहुंच सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved