विदेश

Pakistan को दिवालिया होने से बचा सकता है राहत पैकेज, मगर नहीं बनी IMF में सहमति

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF)) के बीच 1.1 अरब डॉलर के राहत पैकेज ($1.1 billion relief package) के लिए कर्मचारी स्तर पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए यह पैकेज काफी महत्वपूर्ण है।

दस दिन की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच पैकेज को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। वाशिंगटन स्थित आईएमएफ ने कहा कि आगामी दिनों में यह वार्ता वर्चुअल माध्यम से जारी रहेगी।


पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। उसे आर्थिक रूप से धराशायी होने से बचने के लिए इस समय वित्तीय मदद और आईएमएफ से राहत पैकेज की बहुत ज्यादा जरूरत है। नौवीं समीक्षा फिलहाल लंबित है और इसके सफलतापूर्वक पूरा होने पर अगली किस्त के रूप में 1.1 अरब डॉलर जारी होंगे।

Share:

Next Post

महाराष्ट्रः दाऊदी बोहरा समुदाय के बीच पहुंचे PM मोदी, 'कबूतर उड़ाए, रोटी बनाई...'

Sat Feb 11 , 2023
मुंबई (Mumbai)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार शाम मुंबई के मरोल में अलजामी-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) (Aljami-tus-Saifiyah (Saifee Academy)) के नए परिसर का उद्घाटन (inauguration of new campus) किया. पीएम ने अकादमी का दौरा किया. यहां वे काफी देर तक रुके और बोहरा समुदाय के लोगों (Bohra community people) से मुलाकात की. […]