विदेश

रिपोर्ट: पाकिस्तानी मदरसे भारत में फैला रहे आतंकवाद, कश्मीर नीति पर सेना का नियंत्रण

इस्लामाबाद। मदरसों के जरिए पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। वहां करीब 40 हजार मदरसे हर साल बड़ी संख्या में आतंकी पैदा कर रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तान की कश्मीर नीति अब भी सेना के ही नियंत्रण में है। यही वजह है, पाकिस्तान में कोई विशेषज्ञ आतंकवाद खत्म करने पर बात नहीं कर रहा। अमेरिकी थिंकटैंक बाल्टीमोर पोस्ट एग्जामिनर ने नई रिपोर्ट में यह दावे किए हैं।

रिपोर्ट में नए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बयान को सेना को खुश करने के लिए दिया रटा हुआ बयान बताया। उन्होंने कहा था, ‘हम भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन स्थायी शांति कश्मीर विवाद के समाधान के बिना संभव नहीं है।’


नदियों के पानी पर कब्जे के लिए कश्मीर हथियाया
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान कृषि आधारित देश है, उसके पश्चिमी हिस्से की जरूरत का दो-तिहाई पानी कश्मीर की नदियों से आता है। उसने कानूनों का पालन करने के बजाय कश्मीर पर कब्जा करने की नीति अपनाई।

22 अक्तूबर 1947
कश्मीर पर पाकिस्तानी हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मामला रखा। उन्होंने पाकिस्तान को बंटवारे की प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी करने और कब्जा किए क्षेत्रों से अपने सैनिक हटाने के लिए कहा।

यूएन परिषद का प्रस्ताव भी नहीं माना पाक
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान को गिलगित और अन्य हिस्सों से पीछे हटने को कहा। लेकिन पाकिस्तान ने इसे नहीं माना।

बिगाड़ा धार्मिक संतुलन
1956 के बाद से पाकिस्तान ने पीओके में धार्मिक व नस्ली संतुलन बिगाड़ना शुरू कर दिया।

…चीन ने दिया साथ
पाकिस्तान का इकलौता साथी चीन बना। चीन चाहता था कि भारत कश्मीर मुद्दे में उलझा रहे और तिब्बत व शिनजियांग में उसकी अवैध व गैर-कानूनी गतिविधियों पर ध्यान न दे।

Share:

Next Post

चीन में फिर बढ़े कोरोना केस, शंघाई में एक दिन में रिकॉर्ड 51 लोगों की मौत

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्ली। चीन (China) में कोरोना के मामले (corona cases) फिर से बढ़ने लगे हैं। शंघाई (Shanghai) में कोरोना के कारण एक दिन में 51 लोगों की मौत के चीन सरकार अलर्ट मोड (Chinese government alert mode) में आ गई है। सरकार ने बीजिंग में एक हफ्ते में तीन बार कोविड टेस्ट कराने का आदेश […]